फोटो गैलरी

Hindi News एमबीए की 298 सीटें खाली

एमबीए की 298 सीटें खाली

लविवि में एमबीए के 12 पाठय़क्रमों में से एमबीए प्योर व एमबीए (ई बिजनेस) को छोड॥कर बाकी दस कोर्सो में 2सीटेंअभी खाली हैं। गुरुवार को काउंसिलिंग के अंतिम दिन जनरल (ओपन) कैटगरी के 17 सौ छात्रों को बुलाया...

 एमबीए की 298 सीटें खाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लविवि में एमबीए के 12 पाठय़क्रमों में से एमबीए प्योर व एमबीए (ई बिजनेस) को छोड॥कर बाकी दस कोर्सो में 2सीटेंअभी खाली हैं। गुरुवार को काउंसिलिंग के अंतिम दिन जनरल (ओपन) कैटगरी के 17 सौ छात्रों को बुलाया गया है। लविवि के द्वितीय परिसर स्थित इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेण्ट साइंस (आईएमएस) में चल रही काउंसिलिंग में बुधवार को जनरल (ओपन) कैटगरी के जिन 261 छात्रों को बुलाया गया था उनमें से 118 छात्रों ने एमबीए में दाखिला लिया।ड्ढr इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेण्ट साइंस के ओएसडी प्रो. जेके शर्मा ने बताया कि अब तक एमबीए की कुल 422 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। इसके बाद 2सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार को 17 सौ छात्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। प्रो. शर्मा के मुताबिक एमबीए की सारी सीटें भर जाएँगी। आरक्षित श्रेणी की जो सीटें खाली रह गई थी अब उन्हें जनरल (ओपन) कैटगरी में शामिल किया गया है। किन पाठ्यक्रमों में सीटें खालीड्ढr कोर्ससीटेंड्ढr एमबीए (फाइनेन्स)1ड्ढr एमबीए (मार्केटिंग)13ड्ढr एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस )22ड्ढr एमबीए (एसआर एंड आईआर)23ड्ढr एमबीए (कॉरपोरेट मैनेजमेण्ट)31ड्ढr एमबीए (मैनेजमेण्ट साइंस)32ड्ढr एमबीए (रिटेल मैनेजमेण्ट)44ड्ढr एमबीए (टूरिम)44ड्ढr एमबीए (एग्री बिजनेस)42ड्ढr एमबीए (रूरल डेवलपमेण्ट)46ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें