फोटो गैलरी

Hindi News चाल संसाधन विभाग का दावा, कोसी बांध पूरी तरह सुरक्षित

चाल संसाधन विभाग का दावा, कोसी बांध पूरी तरह सुरक्षित

जल संसाधन विभाग ने कोसी एफलक्स बांध के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है। बुधवार को विभागीय मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने वीरपुर के मुख्य अभियंता और विराटनगर कोसी परियोजना के संपर्क पदाधिकारी...

 चाल संसाधन विभाग का दावा, कोसी बांध पूरी तरह सुरक्षित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संसाधन विभाग ने कोसी एफलक्स बांध के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है। बुधवार को विभागीय मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने वीरपुर के मुख्य अभियंता और विराटनगर कोसी परियोजना के संपर्क पदाधिकारी से बांध की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट तलुब की। इसी आधार पर विभाग ने दावा किया कि पूर्वी कोसी एफलक्स बांध में नेपाल के प्रकाशपुर और राजावास के बीच कहीं भी कटाव नहीं हो रहा है। बांध पूर्णतया सुरक्षित है। कोसी उच्चस्तरीय समिति द्वारा अनुशंसित कटाव निरोधक कार्य युद्धस्तर पर जारी है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्पर संख्या 47, 48, 50 और 53 कोसी परियोजना के अन्तर्गत नहीं है बल्कि इन स्परों की मरम्मत और सुरक्षा की जिम्मेवारी नेपाल पर है। विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बुधवार को कोसी में 28,108 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ।ड्ढr ड्ढr सीआरपीएफ घोटाले के अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत बढ़ीड्ढr पटना (हि.प्र.)। सीबीआई की विशेष अदालत ने सीआरपीएफ भर्ती घोटाले के अभियुक्त आईाी, डीआईाी और कमांडेण्ट समेत अन्य अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जून तक बढ़ा दी है। बुधवार को सभी अभियुक्तों को बेउर जेल से विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई इस मामले में अबतक सीआरपीएफ के आईाी पुष्कर सिंह, डीआईाी टी एम बक्सला और कमांडेण्ट बी एस सिद्धू ,यादवेन्द्र सिंह और मुकेश कुमार उर्फ मुकेश भारद्वाज, उसकी पत्नी स्वाति भारद्वाज समेत कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पांच आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारीड्ढr पटना(हि.ब्यू.)। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव आर.जे.एम.पिल्लै सहित पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है। मुख्य सचिव को राजस्व परिषद के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अजय कुमार को राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव भानू प्रताप शर्मा को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रचार दिया गया है। अनिल कुमार के छुट्टी पर जाने के कारण श्री शर्मा को यह नई जिम्मेवारी दी गयी है। मगध प्रमंडल के आयुक्त के.पी.रमैया को राज्य महादलित आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पटना प्रमंडल के आयुक्त सुनील वर्थवाल को परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।ड्ढr ड्ढr अब लगेंगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मरड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। गर्मियों में ट्रांसफार्मर जलने से बचाने के लिए नया रास्ता निकाला गया है। अब सभी जगहों पर 100 केवीए के ही ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। पहले से लगाए गये 16 और 25 केवीए के ट्रांसफार्मरों को भी बदला जायेगा। बुधवार को ऊर्जा मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की समीक्षा की। इस दौरान ट्रांसफार्मरों के जलने का मुद्दा छाया रहा। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत बोर्ड को भी पावर सब स्टेशनों के लिए जमीन तत्काल मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी एजेंसियों को पावर सब स्टेशनों के निर्माण होते समय ही संबंधित क्षेत्र के लिए ट्रांसफार्मर, तार और पोल का प्रबंध करने की सलाह दी ताकि सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से हो सकें। विभागीय प्रधान सचिव सी.के.मिश्रा ने विद्युत बोर्ड, पावर ग्रिड और एनएचपीसी के अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष स्वपन मुखर्जी ने बताया कि 51 सब स्टेशनों का निर्माण जुलाई तक पूरा हो जायेगा। पावरग्रिड 24 जिलों, एनएचपीसी 11 जबकि विद्युत बोर्ड 8 जिलों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की जिम्मदारी संभाले हुए है।ड्ढr ड्ढr जलजमाव से मुक्ित को मंत्री ने दिए निर्देशड्ढr पटना (हि. ब्यू.)। पटना और भागलपुर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए सरकार ने कई निर्देश जारी किये हैं। विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए बुधवार को पीएचईडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिथितला बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को नतीजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों शहरों के मेन होल और आउट फॉलों की सफाई का निर्देश दिया गया है। इस काम को हर हाल में बरसात के पहले पूरा कर लेना है। उन्होंने जनता से भी नालों में कचरा और प्लास्टिक नहीं फेंकने की अपील की है। बिहार राज्य जल पर्षद भी इस दिशा में काफी सक्रिय है। यह निर्देश दिया गया है कि बरसात के दिनों में बिजली के अभाव में एक भी संप हाएस बंद नहीं होना चाहिए। इसके लिए ऊरा विभाग के अधिकारियों को तकीद की गई है।ड्ढr ड्ढr विदेश जाएंगे अच्छे पदाधिकारीड्ढr पटना (हि.प्र.)। राज्य सरकार वाणिज्य कर विभाग के उन सभी पदाधिकारियों को टूर प्रोग्राम में मलेशिया एवं सिंगापुर भेजा जा रहा है जिन्होंने वित्तीय वर्ष 07-08 में लक्ष्य से अधिक टैक्स वसूली की थी। बताया जाता है कि ऐसे पदाधिकारियों की संख्या छह है। सात दिवसीय टूर प्रोग्राम में विदेश जाने वालों में वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त मोहन झा, उपायुक्त तपन चक्रवर्ती, दिगम्बर चौधरी, प्रकाश चन्द्र वर्मा, के.एन. राय एवं श्रीनारायण सिंह शामिल है। जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में जाएंगे।ड्ढr ड्ढr घूसखोर राजस्व कर्मचारी को जेलड्ढr पटना (हि.प्र.)। निगरानी की विशेष अदालत ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार फतेहपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी रविशकंर वर्णवाल को न्यायिक हिरासत में लेते हुए तीन जून तक के लिए बेउर जेल भेज दिया।बुधवार को वर्णवाल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने विशेष अदालत में पेश किया। ब्यूरो की टीम ने वर्णवाल को आठ हाार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें