फोटो गैलरी

Hindi News सीवान में दारोगा की करतूत से हंगामा

सीवान में दारोगा की करतूत से हंगामा

सीवान रलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में ले भाई-बहन में से बहन को गायब किए जाने के बाद यात्रियों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। सात घंटों के बाद जिलाधिकारी वंदना प्रेयषी के...

 सीवान में दारोगा की करतूत से हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान रलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में ले भाई-बहन में से बहन को गायब किए जाने के बाद यात्रियों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। सात घंटों के बाद जिलाधिकारी वंदना प्रेयषी के हस्तक्षेप से नगर इंस्पेक्टर ने गार्डरूम से लड़की को बरामद किया। एसआरपी अमित लोढ़ा ने घटना को अति निंदनीय बताते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर राम को तत्काल निलंबित कर दिया तथा एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।ड्ढr ड्ढr सुबह दस बजे टिकट काउंटर से जीआरपी पुलिस ने नगर के महादेवा निवासी भाई-बहन को संदेह पर हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने भाई संतोष कुमार को हाजत में बंद कर दिया तथा बहन को गायब कर दिया। सूचना मिलने पर लड़की की मां थाने पहुंची तथा अपनी लड़की के विषय में पूछताछ की। जीआरपी थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने लड़की की मां को बताया कि लड़की को उसका चाचा ले गया। अपराह्न् तीन बजे तक लड़की घर नहीं पहुंची तो लड़की की मां ने मीडिया वालों से अपना दुखड़ा सुनाया। जीआरपी थाना प्रभारी ने मीडिया वालों को कहा कि लड़की घर चली गई। लड़की की मां ने थाना प्रभारी पर दस हाार रुपए मांगने का आरोप लगाया। इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं एसपी को दी गई।ड्ढr ड्ढr एसपी के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर महेश सिंह स्टेशन पहुंचे। जीआरपी थाना प्रभारी ने लगभग दो घंटों तक नगर इंस्पेक्टर को टहलाया। अंत में जब नगर इंस्पेक्टर ने कड़ा रूख अपनाया तो जीआरपी थाना प्रभारी ने बगल के गार्ड रूम से लड़की को बरामद कराया। इसी बीच महिला हेल्प लाइन की अनुपमा तिवारी अपने सदस्यों के साथ पहुंची तथा लड़की से पूछताछ की। डीपीआरओ वीरन्द्र शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी ने बरामद लड़की को मेडिकल जांच करने का आदेश दिया है। सीवान स्टेशन पर लगभग सात घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें