फोटो गैलरी

Hindi News वरुण गांधीको जमानत

वरुण गांधीको जमानत

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वरुण गांधी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दो मामलों में उन्हें सीजेएम कोर्ट ने 20 हाार के मुचलके पर जमानत दे दी। मगर रविवार की...

 वरुण गांधीको जमानत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वरुण गांधी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दो मामलों में उन्हें सीजेएम कोर्ट ने 20 हाार के मुचलके पर जमानत दे दी। मगर रविवार की देर रात यूपी सरकार द्वारा उन पर लगाए गए रासुका की वजह से उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। इसके पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन कुमार ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद पूर्वाह्न् में निर्णय सुरक्षित रखने का फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष ने वरुण पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने पर जमानत देने का विरोध किया और उन्हें पुलिस हिरासत पर दिए जाने की अपील की।ड्ढr ड्ढr इस बीच रासुका लगाने से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में जबर्दस्त प्रतिक्रि या हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने वरुण पर रासुका लगाने का जहां विरोध किया हैं वहीं थोड़े दिन पहले तक वरुण के भड़काऊ भाषण को लेकर नाराज चल रहे भाजपा नेता शहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी आदि ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है। भाजपा ने ऐलान किया है कि वरुण पर रासुका लगाने की कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और यूपी में इसके लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।ड्ढr ड्ढr जमानत या हिरासत पर देने के लिए श्री कुमार ने जब वरुण गांधी को अदालत में हाजिर करने का आदेश दिया तो सरकारी वकील ने न्यायाधीश से जेल में ही जाकर उनका बयान लेने का आग्रह किया। श्री कुमार ने सरकारी वकील के आग्रह को ठुकरा दिया और शाम चार बजे के बाद अदालत में पेश करने का आदेश दिया। वरुण का बयान दर्ज करने के बाद अदालत दो मामले में उनकी जमानत मंजूर कर ली। वरुण के वकील ने कहा कि उनके मुवक्िकल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी एक षडयंत्र है क्योंकि उन्होंने जनसभा में भाषण पिछले 6 और 7 मार्च को दिया और प्राथमिकी 17 मार्च को दर्ज की गई। उन्होंनें सवाल किया कि पुलिस ने भाषण के तुरन्त बाद कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंनें कहा कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि पुलिस वरुण को जानबूझ कर फंसाना चाहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें