फोटो गैलरी

Hindi News केंद्र की कोशिश तेल के दाम कम बढें

केंद्र की कोशिश तेल के दाम कम बढें

सरकार इस कोशिश में है कि पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि कम से कम रहे। दाम बढ़ाने पर मंत्री समूह की बैठक एक दो दिन में फिर हो सकती है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने तेल...

 केंद्र की कोशिश तेल के दाम कम बढें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार इस कोशिश में है कि पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि कम से कम रहे। दाम बढ़ाने पर मंत्री समूह की बैठक एक दो दिन में फिर हो सकती है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने तेल संरक्षण पखवाड़े की शुरुआत के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि हमारा प्रयास है कि ईंधन के दाम में वृद्धि को कम से कम रखा जाए, ताकि उपभोक्ता की तरफ से भी यादा शिकायत नहीं हो और तेल कंपनियों का घाटा भी कुछ कम हो। देवड़ा ने कहा कि पेट्रोलियम पदाथोर्ं की मूल्य समीक्षा के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक कल या फिर परसों हो सकती है। उन्होंने कहा कि कल शाम हुई बैठक में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका। पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव एमएस श्रीनिवासन ने संवाददाताआें के पूछने पर कहा पेट्रोल, डीजल के दाम में होने वाली कोई भी वृद्धि अगले सप्ताह से ही लागू होगी। मंत्री समूह के फैसले को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की कल शाम बैठक हुई लेकिन इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदाथोर्ं की बढ़ती कीमतों के चलते घरेलू तेल कंपनियों को इस साल 60 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें