फोटो गैलरी

Hindi News इसरो ने किया इजरायली उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

इसरो ने किया इजरायली उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए इजरायली उपग्रह (पोलरिस) का सफल प्रक्षेपण...

 इसरो ने किया इजरायली उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए इजरायली उपग्रह (पोलरिस) का सफल प्रक्षेपण किया। पीएसएलवी ने सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर अंतरिक्ष कें द्र से सफल उड़ान भरने के बाद पोलरिस को उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया। इसके साथ ही इसरो और इजरायली अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे। इसरो सूत्रों ने बताया कि दस महीने में पीएसएलवी ने दूसरी बार किसी उपग्रह को उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया है। इससे पहले पीएसएलवी ने अप्रैल 2007 में इटली के उपग्रह एजाइल को उसकी कक्षा में स्थापित किया था। हालांकि दूर संवेदी उपग्रह पोलरिस का सितंबर 2007 में प्रक्षेपण किया जाना था लेकिर कुछ तकनीकी बाधाआें के चलते इसे प्रक्षेपित नहीं किया जा सका। तीन सौ किलोग्राम भार वाला दूर संवेदी उपग्रह पोलरिस रडार के जरिए छायाचित्र खींचने में सक्षम है। इसरो ने दूसरी बार वाणियिक प्रक्षेपण किया और वह भी किसी विदेशी उपग्रह का। इसरो ने पूरे मिशन को गुप्त रखा और मीडिया को भी भनक नहीं लगनी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें