फोटो गैलरी

Hindi News वीनस की आसान जीत, फेडरर ने किया संघर्ष

वीनस की आसान जीत, फेडरर ने किया संघर्ष

वीनस विलियम्स और एना इवानोविच ने धमाकेदार जीतों के साथ ऑस्ट्रेलियन आेपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। लेकिन विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए एक बार फिर कड़े...

 वीनस की आसान जीत, फेडरर ने किया संघर्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वीनस विलियम्स और एना इवानोविच ने धमाकेदार जीतों के साथ ऑस्ट्रेलियन आेपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। लेकिन विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए एक बार फिर कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा। इस बीच लेटन ह्यूइट की तीसरी वरीयताप्राप्त नोवाक जोकोविच के हाथों 5-7, 3-6, 3-6 से पराजय के साथ ही टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की चुनौती खत्म हो गई। विंबलडन चैम्पियन वीनस और चौथी वरीयताप्राप्त इवानोविच के लिए जीत एकदम आसान रही। मगर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फेडरर को कोर्ट पर काफी पसीना बहाना पड़ा। अपने चौथे और लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियन आेपन खिताब के लिए खेल रहे फेडरर को शनिवार को पांच सेटों तक मेहनत करनी पड़ी थी। तेरहवीं वरीयताप्राप्त टामस बर्डिच ने भी उन्हें काफी परेशान किया मगर वह आखिरकार मैच 6-4, 7-6, 6-3 से जीतने में कामयाब रहे। अब तक 12 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के फेडरर का अगला मुकाबला अमेरिका के जेम्स ब्लैक से होगा। ब्लैक ने क्रोएशिया के मेरिन सिलिच को 6-3, 6-4, 6-4 से हरा कर अमेरिका के बाहर अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व के पूर्व नंबर एक ह्यूइट तीसरे राउंड में मार्कस बगदातिस के खिलाफ पांच सेटों तक चले मैराथन मैच की थकान से नहीं उबर सके। सर्बिया के जोकोविच ने सुस्त शुरुआत के बावजूद उन्हें दो घंटे 26 मिनट में हरा दिया और अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयताप्राप्त स्पेन के डेविड फेरर के खिलाफ उतरेंगे। फेरर ने स्पेन के ही जुआन कालर्ोस फरेरो को 7-5, 3-6, 6-4, 6-1 से हरा कर अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाई। जोकोविच के देश सर्बिया की ही इवानोविच ने डेनमार्क की कैरोलिन वोजनिएस्की को 6-1, 7-6 से परास्त किया। विश्व में नंबर तीन इवानोविच ने टूर्नामेंट में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है। वीनस ने पोलैंड की क्वालिफायर खिलाड़ी मार्ता दोमाचोव्स्की को 6-4, 6-4 से पटखनी दी। पोलैंड की ही एग्निस्का रादवांस्का किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला बन गईं। उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद 14वीं वरीयताप्राप्त रूस की नादिया पेत्रोवा को 1-6, 7-5, 6-0 से हराया। मैच के तीसरे सेट में ग्रोइन के खिंचाव के कारण पेत्रोवा सहजता से दौड़ नहीं पा रही थीं। रादवांस्का ने इसका पूरा लाभ उठा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें