फोटो गैलरी

Hindi News गांगुली व द्रविड़ को चुनने का क्या लाभ : कर्नल

गांगुली व द्रविड़ को चुनने का क्या लाभ : कर्नल

सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को टीम में जगह नहीं दिए जाने से आलोचना झेल रहे मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनको टीम में रखने का क्या फायदा जिनके अंदर मात्र एक या दो साल...

 गांगुली व द्रविड़ को चुनने का क्या लाभ : कर्नल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को टीम में जगह नहीं दिए जाने से आलोचना झेल रहे मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनको टीम में रखने का क्या फायदा जिनके अंदर मात्र एक या दो साल का ही क्रिकेट बचा है। एक समारोह में भाग लेने पहुंचे वेंगसरकर ने सोमवार रात संवाददाताआें से कहा कि हमें भविष्य के बारे में सोंचना होगा। वेंगसरकर ने कहा कि हो सकता है कि कल में चयनकर्ता नहीं रहूं, लेकिन भविष्य में टीम इंडिया बनानी है और माजूदा दौरे के लिए हमने खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ मिश्रण को चुना है। उन्होंने सौरभ गांगुली से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। वेंगसरकर ने यह भी कहा कि वर्तमान चयनकर्ताआें द्वारा चुनी गई टीम ने ही विश्व रैंकिंग में दूसरी रैंकिंग प्राप्त की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें