फोटो गैलरी

Hindi News टीम चुनने का यह सही वक्त नहीं : कुंबले

टीम चुनने का यह सही वक्त नहीं : कुंबले

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुबले ने टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एकदिवसीय श्रंखला के लिए टीम को चुनने का यह सही वक्त नहीं था। कुंबले ने कहा कि ऐसी स्थिति में सीनियर खिलाड़ियों को...

 टीम चुनने का यह सही वक्त नहीं : कुंबले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुबले ने टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एकदिवसीय श्रंखला के लिए टीम को चुनने का यह सही वक्त नहीं था। कुंबले ने कहा कि ऐसी स्थिति में सीनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे भी इस दौर से गुजर चुके हैं। लेकिन टीम को इस सबको भूलकर चौथे महत्वपूर्ण टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि एकदिवसीय टीम में राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को जगह नहीं दी गई है। जबकि अभी महत्वपूर्ण चौथा टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। स्वाभाविक है कि इससे टीम के मूड पर विपरीत प्रभाव पड़ सकताहै। उधर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा है कि उनको सौरभ गांगुली को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर हैरानी है। उन्होंने कहा कि गांगुली का बल्ला अभी काफी रन बटोर रहा था, इसलिए उन्हें आश्चर्य है कि भारतीय चयनकर्ताआें ने गांगुली को टीम में जगह क्यों नहीं दी। दूसरी तरफ टीम चयन को बिल्कुल सही बताते हुए कर्नल वेंगसरकर ने मगलवार को कहा था कि द्रविड़ और गांगुली जैसे खिलाड़ियों को टीम में रखने का फायदा होगा जब उनके अंदर दो या तीन साल का ही क्रिकेट बचा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें