फोटो गैलरी

Hindi News बंगाल के पोल्ट्री उद्योग को एक अरब का नुकसान

बंगाल के पोल्ट्री उद्योग को एक अरब का नुकसान

आधे से ज्यादा पश्चिम बंगाल बर्ड फ्लू की गिरफ्त में है और राज्य के पोल्ट्री उद्योग के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्तों के दौरान वह एक अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा चुका है। राज्य के नौ जिले बर्ड...

 बंगाल के पोल्ट्री उद्योग को एक अरब का नुकसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आधे से ज्यादा पश्चिम बंगाल बर्ड फ्लू की गिरफ्त में है और राज्य के पोल्ट्री उद्योग के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्तों के दौरान वह एक अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा चुका है। राज्य के नौ जिले बर्ड फ्लू के संक्रमण से प्रभावित हैं और 21 लाख से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियों को मारने के लक्ष्य में से अब तक केवल 4,30,000 को ही मारा जा सका है। राज्य की ‘पोल्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष शेख नजरुल इस्लाम ने बताया, ‘‘मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम धीमी गति से चल रहा है और इस वजह से हम परेशान हैं। पुलिस वाले हमसे रिश्वत मांगते हैं और बर्ड फ्लू के डर से व्यापर भी चौपट हो गया है।’’ राज्य के बहुत से गांवों में महिलाओं के लिए पोल्ट्री उद्योग आमदनी का जरिया है। बुर्धमान जिले के मंगलकोट गांव की एक महिला ने बताया, ‘‘मैं अब कैसे अपनी रोजी-रोटी चलाऊं। मेरे पास जो 20 मुर्गियां और बत्तखें थीं उन्हें मार दिया गया है। मेरा परिवार अंडों की बिक्री पर ही गुजारा करता था।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें