फोटो गैलरी

Hindi News ..और गावसकर को यहां भी पीछे छोड़ा

..और गावसकर को यहां भी पीछे छोड़ा

सचिन तेंदुलकर ने यहां सर डॉन ब्रैडमैन के घरेलू मैदान पर शानदार शतक जमाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में पूर्व भारतीय आेपनर सुनील गावसकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने...

 ..और गावसकर को यहां भी पीछे छोड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने यहां सर डॉन ब्रैडमैन के घरेलू मैदान पर शानदार शतक जमाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में पूर्व भारतीय आेपनर सुनील गावसकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान 100 रन का आंकड़ा छूने के साथ ही गावसकर के आठ शतकों के भारतीय रिकार्ड को तोड़ दिया। गावसकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में आठ शतकों की मदद से 1550 रन बनाए थे। सचिन का कंगारुआें के खिलाफ यह नौवां और कुल 3वां टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 24 टेस्ट मैचों में आठ शतकों की मदद से 54.65 के शानदार औसत से 2186 रन बनाए थे। इस सीरीज में जबर्दस्त फार्म में चल रहे सचिन ने नाबाद 124 रन की अपनी पारी के दौरान ब्रैडमैन के घरेलू मैदान एडिलेड पर शतक जमाने का कारनामा भी कर दिखाया। इससे पहले उनका सवर्ोच्च स्कोर 61 रन ही था। लेकिन मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सचिन ने आज इस मैदान पर भी शतकीय पारी खेलकर बल्लेबाजी के शिखर पुरुष ब्रैडमैन को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि भेंट की। ब्रैडमैन ने 1ी सीरीज के दौरान सचिन की बल्लेबाजी देखने के बाद कहा था कि इस भारतीय बल्लेबाज को खेलते हुए देखकर उन्हें अपने खेल की याद आती है। सचिन ने इस बयान को हमेशा अपने लिए एक बड़ा सम्मान माना है और उन्होंने इस पारी के दौरान अपने खेल का दिलकश नजारा पेश करके साबित भी कर दिया कि ब्रैडमैन ने उन्हें गलत नहीं आंका था। इस शतक की मदद से सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का अपना सफर थोड़ा और आसान कर लिया। आज की पारी को मिलाकर उनके 146वें टेस्ट मैच में 11740 रन हो चुके हैं और अब वह ब्रायन लारा के 11रन के विश्व रिकार्ड से अधिक दूर नहीं रह गए हैं। एडिलेड में शतक बनाकर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर शतक बनाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उनका पसंदीदा मैदान है और वह वहां पर तीन शतक जुमा चुके हैं। इस सीरीज में भी सचिन ने सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 154 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। बहरहाल एडिलेड में जमाए गए इस शतक के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कैरेबियाई खिलाड़ियों रिची रिचर्डसन वाली हैमंड तथा ब्रायन लारा की बराबरी पर पहुंच गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 12 शतक जमाने का रिकार्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक हॉब्स के नाम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें