फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिका से खुन्नस रखता पाक

अमेरिका से खुन्नस रखता पाक

पाकिस्तान में आतंकवादी कार्रवाइयां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। वजीरिस्तान, स्वात और आसपास के तकरीबन सभी इलाके इसकी चपेट में आ गए हैं। दर्रा आदमखेल, कोहाट और सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी चपेट में...

 अमेरिका से खुन्नस रखता पाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकवादी कार्रवाइयां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। वजीरिस्तान, स्वात और आसपास के तकरीबन सभी इलाके इसकी चपेट में आ गए हैं। दर्रा आदमखेल, कोहाट और सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी चपेट में हैं। पाकिस्तान सरकार अलकायदा और तालिबानी जेहादियों के अलावा उजबेक इस्लामी तंजीम, तहरीक-ए-इस्लाम, लश्कर-ए-झांगवी, तहरीक-ए-इंसाफ, जैश-ए-मुहम्मद और मौलाना फजलउल्ला की तहरीक-ए-निफास-ए-शरीयत जो इस्लामी निजाम लाना चाहते हैं, से लड़ रही है। अब इन ग्रुपों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वजीरिस्तान के ‘महसूद’ क्षेत्र के मुखिया तालिबानी कमांडर बैयतुल्ला महसूद ने अल जजीरा टेलीविजन पर एक लंबी बातचीत के दौरान कहा कि हम अमेरिका के ह्वाइट हाउस, न्यूयार्क और लंदन को भी तबाह कर देंगे। हम ब्रिटेन, अमेरिका के अलावा तमाम गैर मुस्लिमों का गरूर खत्म कर देंगे। यह समाचार तकरीबन सभी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया। बैयतुल्ला महसूद वह आदमी है जिसका नाम बेनजीर की हत्या के सिलसिले में काफी खुल कर आ रहा है। इसमें सरकार ने इसकी और एक मौलवी साहिब की बातचीत जो टेलीफोन पर हो रही थी, टेप करके प्रकाशित कर दी और सुना दी। इसमें न केवल इस हत्या पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी जा रही थी बल्कि हिस्सा लेने वाले युवकों के नाम भी बताए गए हैं। हालांकि महसूद ने यह कह करके हम औरतों पर वार नहीं करते अपना पल्ला छुड़ा लिया है, परंतु शक की सुई अब इसी पर है। अब्दुल सत्तार ईदही जो लोकसेवा का सबसे सक्रिय बड़ा इदारा ‘ईदही फाउंडेशन’ जिसके दफ्तर तमाम दुनिया में जहां पाकिस्तानी रहते हैं, को पिछले दिनों अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए पकड़ लिया। बाद में घंटों की पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि यह पाकिस्तान सरकार की मदद से मुमकिन हुआ। इस समाचार को ‘डॉन’ के अलावा सभी समाचारपत्रों ने प्रकाशित किया और अफसोस जाहिर किया। ‘डॉन’ ने लिखा है कि सरकारी लीग के मुखिया चौधरी शुजाहत हुसैन और इसी पार्टी के महासचिव मुशाहिद हुसैन सैयद लंदन पहुंच गए हैं। वह कह रहे हैं कि केवल अफसोस करना काफी नहीं और वह ब्रिटेन सरकार के खिलाफ मुकदमा करने की सोच से कानूनी सलाह ले रहे हैं। जो भी हो, दुनिया में पाकिस्तानियों को शक की नजर से देखा जाता है। कराची में पुलिस और आतंकवादियों में भारी गोलाबारी हुई। दो आतंकवादी मारे गए। यह लोग एक किराए के मकान में रह कर बड़े हमले की तैयारियां कर रहे थे। अमेरिका का पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उसका कहना है कि हालात काफी खराब होने की वजह से अमेरिका सीधा हिस्सा लेना चाहेगा। इस पर बोलते हुए अंतरिम प्रधानमंत्री सूमरो ने कहा कि अमेरिका को इसका कोई हक नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें