फोटो गैलरी

Hindi News अपर महाधिवक्ता के खिलाफ अवमानना का पेटिशन दाखिल

अपर महाधिवक्ता के खिलाफ अवमानना का पेटिशन दाखिल

ड्ढr जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर अभियोजन पक्ष के अपर महाधिवक्ता रामविलास महतो पर न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई चलाने के लिए पेटिशन...

 अपर महाधिवक्ता के खिलाफ अवमानना का पेटिशन दाखिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्ढr जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर अभियोजन पक्ष के अपर महाधिवक्ता रामविलास महतो पर न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई चलाने के लिए पेटिशन दाखिल किया। प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी वीवी गुप्ता के कोर्ट में 14 मामलों की सुनवाई होनी थी लेकिन अपर महाधिवक्ता की अनुपस्थिति के कारण कोर्ट की कार्रवाई नहीं चल सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने एक पेटिशन दाखिल कर कहा है कि अपर महाधिवक्ता जेल के अंदर तक जा रहे हैं और जानबूझकर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।ड्ढr ड्ढr गया में बैंककर्मी का पुत्र अगवाड्ढr गया (हि.प्र.)। देना बैंक के कर्मचारी राजेन्द्र राम ने सिविल लाइन्स थाने में अपने 21 वर्षीय पुत्र को शनिवार को अगवा कर लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी है। उसका पुत्र आज सुबह घर से निकला था जो देर शाम तक नहीं लौटा । बताया जाता है कि उसके पुत्र को कई युवकों ने किसी कारणवश उठा लेने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।ड्ढr ड्ढr राहगीरों की सूझबूझ से ट्रेन हादसा टलाड्ढr रामनगर (ए.प्र.)। नरकटियागंज-गोरखपुर रेलवेखंड के हरिनगर रेलवे ढाला के समीप शुक्रवार की देर संध्या ट्रेन और टायरगाड़ी की टक्कर होते-होते बची। घटनास्थल पर तैनात राहगीरों की सूझबूझ से हादसा टल गया। 52अप ट्रेन के लिए हरिनगर रेलवे स्टेशन के निकट ढाला का फाटक बंद हो रहा था कि गन्ना से भरी एक टायरगाड़ी फाटक से लड़ गयी। फाटक को आंशिक क्षति कर टायरगाड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी और भैंसा टायरगाड़ी को छोड़कर भाग गये। इसके बाद वहां खड़े राहगीरों ने टायरगाड़ी को धकेल दिया जिससे हादसा टल गया।ड्ढr ड्ढr ढाई लाख की सखुआ लकड़ी जब्तड्ढr बगहावाल्मीकिनगर (न.सं.ए.सं.)। वन प्रमंडल दो के चीउटाहां वन क्षेत्र के गांवों में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने छापेमारी के दौरान दो दिनों में करीब चार सौ पीस सखुआ चीरान लकड़ी एवं 30 पीस सखुआ एवं करमा का बोटा जब्त किया। बरामद लकड़ी की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। धंधे में संलिप्त आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नामजद अभियुक्तों में सखुआनी गांव के गन्ने उरांव, जय प्रकाश उरांव, बरसाती उरांव, हीरा उरांव एवं मोती उरांव शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr जविप्र डीलर एसोसिएशन का सम्मेलनड्ढr भभुआ (हि.प्र.)। जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को स्थानीय नगरपालिका मैदान में आयोजित हुआ। सम्मेलन का उदघाटन सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनाथ ठाकुर व अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रमजान अंसारी ने की। उदघाटन भाषण करते हुए मंत्री ने कहा कि दलितों , शोषितों व गरीबों में जविप्र डीलरों के प्रति अच्छी धारणा नहीं है।ड्ढr ड्ढr अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोडड़्ढr हाजीपुर (नि.सं.)। कोलकाता पुलिस ने वैशाली एसटीएफ के सहयोग से शुक्रवार की देर रात नाटकीय ढंग से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के एक वाहन के साथ घर दबोचा। वैशाली एसटीएफ का नेतृत्व कर रहे गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर गिरोह को एक शिकार मिलने की खबर दूरभाष पर भेजकर जढ़ुआ मोड़ के समीप बुलाया गया। मौके पर चोरी के वाहन के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।ड्ढr ड्ढr विस की समिति ने किया जेल का निरीक्षणड्ढr सासाराम (नि.प्र.)। स्थल अध्ययन यात्रा पर सासाराम पहुंची विधान सभा की अनु.जाति, अनु.जनजाति कल्याण समिति ने शनिवार को मंडल कारा और अनु. जाति आवासीय छात्र-छात्रा विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद समिति के संयोजक ललन पासवान ने बताया कि जेल में कैदियों के मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है और उन्हें पशु के समान भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।ड्ढr ड्ढr ट्रक ने युवती को कुचला, घंटों सड़क जामड्ढr टिकारी (नि.सं.)। गया-पंचानपुर मार्ग पर पंचानपुर पुल के निकट शनिवार को ट्रक (डम्पर) से कुचल जाने से एक युवती नेहा कुमारी (25) की मृत्यु हो गई। मृतका जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना के सागरपुर गांव की रहने वाली थी। आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर गया-पंचानपुर मार्ग को जाम कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें