फोटो गैलरी

Hindi News पहले नतीजे चाहिए फिर समग्र वार्ता

पहले नतीजे चाहिए फिर समग्र वार्ता

प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता तब तक संभव नहीं है जब तक वह मुंबई आतंकी हमलों की जांच के नतीजे नहीं दिखाता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को...

 पहले नतीजे चाहिए फिर समग्र वार्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता तब तक संभव नहीं है जब तक वह मुंबई आतंकी हमलों की जांच के नतीजे नहीं दिखाता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को यह दिखाना होगा कि मुंबई हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए वह हरसंभव काम कर रही है। प्रधानमंत्री पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा समग्र वार्ता प्रक्रिया जल्दी से जल्दी फिर से शुरू होन की जरूरत पर जोर देन के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को आतंकवाद की विपत्ति से निपटने में अपनी गंभीरता और दृढ़निश्चय के बारे में नई दिल्ली को भरोसा दिलाना चाहिए।ड्ढr ड्ढr लाहौर में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर आतंकी हमल को लेकर प्रधानमंत्री न कहा कि भारत और पाकिस्तान को आतंकवाद के खतरे का सामना मिलकर करना होगा। मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह से इतर कहा, मैं गंभीरता से यह कामना करता हूं कि पाकिस्तान की सरकार और जनता के पास आतंकवादी ताकतों को हरान के लिए साहस और संसाधन रहेंगे। दूसरी ओर डॉ़ सिंह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट पर आयोजित होने वाली जी-20 शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए मंगलवार को लंदन पहुंच गये। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा प्रमुख होगा। वह गुरुवार को शिखर वार्ता से इतर ओबामा से पहली मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत में सभी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दे तथा आतंकवाद के खतरे के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देशों से संबंध शामिल होंगे। जी-20 के एजेंडे के सवाल पर डॉ़ सिंह ने कहा कि इस साल मंदी का सामना कर रही विश्व अर्थव्यवस्था को सतत विकास के पथ पर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा किीसदी विकास दर अर्जित करने वाले भारत को एक बार फिर से सतत विकास हासिल करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें