फोटो गैलरी

Hindi News सेंसेक्स में 600 अंकों का जबरदस्त उछाल

सेंसेक्स में 600 अंकों का जबरदस्त उछाल

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) शुक्रवार की तुलना में 253.45 अंक ऊपर 18,801.56 अंक पर खुला। और दोपहर तक यह 600 अंकों की...

 सेंसेक्स में 600 अंकों का जबरदस्त उछाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) शुक्रवार की तुलना में 253.45 अंक ऊपर 18,801.56 अंक पर खुला। और दोपहर तक यह 600 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 18,848.87 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान कुछ ही देर में सेंसेक्स 558.अंक की बढ़त के साथ 18,801.56 अंक पर पहुंच गया। गत सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 5अंक के उछाल के साथ 18,242.58 अंक पर बंद हुआ था। बाजार खुलने के एक घंटे बाद सेंसेक्स 500.50 अंक की तेजी के साथ 18,743.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर ऊंचाई पर कारोबार कर रहे थे। ‘रिलायंस कम्यूनिकेशंस’, ‘ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कारपोरेशन’, ‘विप्रो’, ‘डीएलएफ’ और ‘सत्यम’ के शेयर तेजी पर बने हुए थे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख था। वहीं सभी 13 क्षेत्रीय सूचकांक भी बढ़त पर बने हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें