फोटो गैलरी

Hindi News डॉक्टरों ने लौटायी गरीब बच्चे के दिल की धड़कन

डॉक्टरों ने लौटायी गरीब बच्चे के दिल की धड़कन

छह वर्ष के हृदय रोगी सनोज कुमार के जीवन में खुशियां लौट आईं। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सकों ने गरीब परिवार के इस बच्चे के खराब हो चुके हृदय के वाल्व की सर्जरी की। उसकी दिल की धड़कन एक...

 डॉक्टरों ने लौटायी गरीब बच्चे के दिल की धड़कन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छह वर्ष के हृदय रोगी सनोज कुमार के जीवन में खुशियां लौट आईं। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सकों ने गरीब परिवार के इस बच्चे के खराब हो चुके हृदय के वाल्व की सर्जरी की। उसकी दिल की धड़कन एक बार फिर सामान्य हो गयी है। बच्चा संस्थान में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। बच्चे की बीमारी के आगे बेबस माता-पिता के लिए महंगा इलाज कराना मुश्किल था।ड्ढr ड्ढr संस्थान के कार्डियक सर्जन डा.अरविन्द कुमार ने बताया कि अररिया का रहनेवाले मरीज सनोज कुमार के परिजन एक माह पूर्व उसे आउटडोर में इलाज को लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि संस्थान के संयुक्त निदेशक डा.बसंत सिंह द्वारा मरीज का आउटडोर में परीक्षण किया गया। उसे बार-बार खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती थी। यह तकलीफ बढ़ रही थी। बच्चे को तीन वर्ष पूर्व जोड़ों में दर्द की शिकायत थी। उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया था। आवश्यक जांच के बाद पाया गया कि बच्चे के बांये वेंटिकल के बीच का वाल्व सिकुड़ा हुआ है। वाल्व का पट (कस्प) खराब हो गया था। इसके कारण खून के संचालन में रुकावट हो रही थी। कस्प खराब होने से बायां एट्रियम और दाहिना वेंटिकल खराब हो चुका था। बच्चे की बीमारी का मूल्यांकन कर शनिवार को वाल्व का ऑपरेशन किया गया। इसमें दो घंटे का समय लगा। बच्चे के वाल्व ऑपरेशन में डा.अरविन्द कुमार के अलावा डा. ओमप्रकाश साह, डा.अनिल के साथ निश्चेतक डा.आर.पी.मिश्रा व डा.ओमप्रकाश ने सहयोग किया। डा.बसंत सिंह ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें