फोटो गैलरी

Hindi News सीट बदली तो नहीं चल पाएगी स्कूल वैन

सीट बदली तो नहीं चल पाएगी स्कूल वैन

परिवहन अधिकारियों ने मंगलवार को स्कूली वैन संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ी की सीटों में परिवर्तन करने वाले वाहनों का संचालन कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक सभी स्कूली...

 सीट बदली तो नहीं चल पाएगी स्कूल वैन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन अधिकारियों ने मंगलवार को स्कूली वैन संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ी की सीटों में परिवर्तन करने वाले वाहनों का संचालन कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक सभी स्कूली वैन की फिटनेस चेक करने के बाद ही वाहन चल सकेंगे। दूसरी तरफ परिवहन आयुक्त ने अवैध रूप से एलपीजी किट लगवाकर घरेलू गैस से वाहन चलाने वालों के खिलाफ हफ्ते भर का विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।ड्ढr स्कूली वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी किट लगवाकर बच्चों की जान से खिलवाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिवहन आयुक्त राजन शुक्ल ने लखनऊ के बाद नोयडा व गाजियाबाद में भी अभियान चलाने को कहा है। बुधवार से प्रदेश भर में अनधिकृत गैस किट लगवाने वालों व घरेलू गैस से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। 12 फरवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान पर अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) रामेश्वर दयाल को नजर रखने को कहा गया है। दूसरी तरफ मंगलवार को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरएस त्रिपाठी ने वैन संचालकों की बैठक में कहा कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन वैन संचालकों ने कम्पनी फिटेड सीटों को हटाकर वैन में उनकी व्यवस्था बदली है उसे हर हालत में 10 फरवरी तक ठीक करा लें। बैठक में उनके साथ एआरटीआे राजेश गंगवार, संजय नाथ झा व डीके सिसौदिया सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें