फोटो गैलरी

Hindi News कांवरियों का आक्रोश फूटा, बैरियर टूटा

कांवरियों का आक्रोश फूटा, बैरियर टूटा

घोरघट बेली ब्रिज पर लगे बैरियर से आक्रोशित हजारों कांवरियों ने मंगलवार की सुबह महदेवा मध्य विद्यालय बरियारपुर के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया। सड़क जाम के बाद भी प्रशासन की आेर से पहल नहीं होते देख...

 कांवरियों का आक्रोश फूटा, बैरियर टूटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

घोरघट बेली ब्रिज पर लगे बैरियर से आक्रोशित हजारों कांवरियों ने मंगलवार की सुबह महदेवा मध्य विद्यालय बरियारपुर के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया। सड़क जाम के बाद भी प्रशासन की आेर से पहल नहीं होते देख आक्रोशित कांवरियों ने बैरियर तोड़ दिया। बैरियर टूटने के बाद बेली ब्रिज के पूर्वी भाग से पहुंची सुल्तानगंज पुलिस भी उग्र कांवरियों को रोक नहीं पाई।ड्ढr ड्ढr बताया गया है कि मंगलवार की अहले सुबह से घोरघट स्थित बेली ब्रिज से लेकर बरियारपुर तक कांवरिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद लगभग बीस वाहनों पर सवार कांवरियों ने महदेवा मध्य विद्यालय क समीप एनएच 80 जाम कर दिया तथा तारापुर के एसडीआे की गाड़ी को भी रोक दिया। कांवरिया बेली ब्रिज से बैरियर हटाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान नारेबाजी करते हुए कांवरिये बेली ब्रिज के बैरियर को तोड़ने लगे। ब्रिज के उस पार तैनात सुल्तानगंज पुलिस कांवरियों के आक्रोश को देख वापस लौट गई। कांवरियों ने वाहनों के धक्के से 30 मिनट के अंदर पुल पर लगे सभी चारों बैरियर को तोड़ दिया।ड्ढr सूचना मिलते ही सुल्तानगंज बीडीआे एवं अवर निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव तथा बरियारपुर बीडीआे बांके बिहारी चौधरी तथा थानाध्यक्ष मुनीलाल राम स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। ज्ञात हो कि गत श्रावणी मास में भी आक्रोशित कांवरियों ने उक्त ब्रिज पर लगे बैरियर को तोड़ दिया था। उल्लेखनीय है कि बेली ब्रिज पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए बैरियर लगाया गया था। ड्ढr आेवरब्रिज के निर्माण में फायरिंगड्ढr सीवान (सी.का.)। जिला मुख्यालय के आंदर ढाला पर आेवर ब्रिज के निर्माण के लिए आए इंजीनियर की पिटाई तथा अंधाधुंध फायरिंग कर एक अपराधी ने रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने काम को भी रूकवा दिया तथा मजदूरों को खदेड़ दिया। घटना मंगलवार की शाम की है। एसडीपीआे सुधीर कुमार ने बताया कि रंगदारी को लेकर रामनगर के कुख्यात लड्डन मियां ने फायरिंग की। घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। आंदर ढाला पर रेलवे आेवर ब्रिज बनाने के लिए ब्रिज निगम हरियाणा की कंपनी ने टेंडर लिया है। उसके इंजीनियर एसके मिश्रा सामान लेकर सीवान आए हुए है। पैगम्बरपुर में रेनुआ बाइपास के पास जमीन एक्वायर कर काम शुरू किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें