फोटो गैलरी

Hindi News बिहार में भोजपुर के थे रामगुलाम के पूर्वज

बिहार में भोजपुर के थे रामगुलाम के पूर्वज

े स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह की धरती बिहार के भोजपुर मॉरीशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम के नाम से भी जानी जाएगी। मारीशस के प्रधानमंत्री...

 बिहार में भोजपुर के थे रामगुलाम के पूर्वज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

े स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह की धरती बिहार के भोजपुर मॉरीशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम के नाम से भी जानी जाएगी। मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र राम गुलाम के पिता सर शिवसागर राम गुलाम को मॉरीशस के राष्ट्रपिता का दर्जा प्राप्त है।। लम्बी जद्दोजहद के बाद अब यह प्रमाणित हो गया है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज भोजपुर जिले के हरिगांव के ही थे तो इस गांव के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्थानीय लोग इसका श्रेय प्रधानमंत्री के वंशज और भोजपुर जिले के हरिगांव निवासी लाल बाबू महतो मीडिया तथा सरकार को देते नहीं थकते। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जनवरी को हरिगांव का दौरा किया। हरिगांव के लोगों को मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र राम गुलाम आपसे मिलने के लिए 1रवरी को यहां आएंगे। इसके बाद से ही इस गांव में जश्न का माहौल है। गांव के चहुमुखी विकास के लिए लाखों रुपए की योजना तैयार की गई है। बारह शय्या वाले अस्पताल उच्च विद्यालय गरीबों के लिए इंदिरा आवास तालाब का सौन्दर्यीकरण संग्रहालय और पुस्तकालय के साथ-साथ एक खेल मैदान को भी सुंदर बनाया जा रहा है। विद्यालय और अस्पताल का शिलान्यास मॉरीशस के प्रधानमंत्री करेंगे। जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर इस गांव में सभी निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं। साथ ही हैलीपैड का निर्माण हरिगांव से तीन किलोमीटर दूर ईटाढ़ी से लगे राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 के निकट किया जा रहा है। जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा स्वयं सभी कायर्ो की देखरेख कर रहे हैं तथा 1रवरी के पहले हरिगांव को एक मॉडल गांव बनाने में मुश्तैदी के साथ लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें