फोटो गैलरी

Hindi News मुलायम पर सीबीआई जांच मामले में सुनवाई टली

मुलायम पर सीबीआई जांच मामले में सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबाआई) की जांच के खिलाफ मुलायम सिंह यादव की याचिका पर सुनवाई 5 मई तक टाल दी है। सीबीआई ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज...

 मुलायम पर सीबीआई जांच मामले में सुनवाई टली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबाआई) की जांच के खिलाफ मुलायम सिंह यादव की याचिका पर सुनवाई 5 मई तक टाल दी है। सीबीआई ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। जस्टिस अलतमस कबीर और एचएल डट्टू की खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए इसको 5 मई तक टाल दिया। गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा सीबीआई को जांच संबंधी आदेश पर संवैधानिक पीठ का फैसला मई माह के पहले हफ्ते में आना है। मुलायम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की पुनर्परीक्षा संबंधी याचिका दायर की है, जिसके तहत कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को प्राथमिक जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने यह आदेश एक वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी के जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को दिया था। संवैधानिक पीठ इस पर विचार कर रही है कि कोर्ट को यह शक्ित है कि नहीं कि वह सीबीआई को जांच का आदेश दे। दिल्ली पुलिस गठन एक्ट के तहत विशेष परिस्थिति में सीबीआई को सिर्फ केंद्र सरकार ही जांच के आदेश दे सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें