फोटो गैलरी

Hindi News दानापुर मंडल को 24 करोड़ की आय

दानापुर मंडल को 24 करोड़ की आय

दानापुर रेल मंडल ने इस वर्ष जनवरी में यात्रियों से 24.47 करोड़ रुपये की आय प्राप्त किया जो पिछले वर्ष के इस माह में प्राप्त आय की तुलना में 13.18 फीसदी अधिक है। जनवरी में इस मंडल से 63 लाख यात्रियों...

 दानापुर मंडल को 24 करोड़ की आय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दानापुर रेल मंडल ने इस वर्ष जनवरी में यात्रियों से 24.47 करोड़ रुपये की आय प्राप्त किया जो पिछले वर्ष के इस माह में प्राप्त आय की तुलना में 13.18 फीसदी अधिक है। जनवरी में इस मंडल से 63 लाख यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की। पिछले जनवरी की तुलना में इस माह कोचिंग आय में 34.04, पार्सल भार व पार्सल आय में क्रमश: 40 व 60 तथा माल भाड़ा आय में 270 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी। इस माह में संरक्षा अभियान चलाते हुए 347 कर्मियों की काउंसलिंग की गयी एवं संरक्षा व समय पालन के लिए अधिकारियों द्वारा 45 फुटप्लेट का निरीक्षण किया गया।ड्ढr ड्ढr सफाईकर्मियों ने मांगे कपड़ा सिलाई के पैसेड्ढr पटना (हिप्र)। पटना जंक्शन पर कार्यरत रेलवे के सफाई कर्मियों ने कपड़े सिलाने के लिए पैसे की मांग आला अधिकारियों से की है। कर्मियों ने कहा है कि इस वर्ष पहली बार उनलोगों को सिलाया हुआ कपड़ा नहीं मिला है। कर्मियों ने दानापुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर पैसे की मांग की है।ड्ढr ड्ढr जं. से खुलेगी पलामू एक्स.ड्ढr पटना (हिप्र)। राजेंद्र नगर टर्मिनल से बरकाकाना जाने वाली (3347) पलामू एक्सप्रेस आठ फरवरी से पटना जंक्शन से खुलेगी। दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आठ से यह ट्रेन पटना में ही समाप्त होगी और यही से वापसी में रवाना होगी।ड्ढr ड्ढr रात दस बजे खुली मगधड्ढr पटना (हिप्र)। हर एक दिन बाद मगध एक्सप्रेस के पिटने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 2402 मगध एक्सप्रेस छह घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची। वापसी में यह पटना से रात्रि दस बजे रवाना हुई। एक दिन बाद करके यह लगातार चौथी बार बुधवार को घंटों लेट आयी। लेट आने वाली अन्य ट्रेनों में 4083 महानंदा 16 घंटे, 2317 अकाल तख्त 15 घंटे, 047 सूरत एक्सप्रेस दो घंटे आदि शामिल थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें