फोटो गैलरी

Hindi News बिहार में स्थायी बदलाव के लिए हो चिंतन

बिहार में स्थायी बदलाव के लिए हो चिंतन

लोक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. शंभूशरण श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर सूबे में कृषि पर अपेक्षित ध्यान देने के साथ-साथ रोजगार सृजन नहीं किया गया तो...

 बिहार में स्थायी बदलाव के लिए हो चिंतन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. शंभूशरण श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर सूबे में कृषि पर अपेक्षित ध्यान देने के साथ-साथ रोजगार सृजन नहीं किया गया तो विधि-व्यवस्था की स्थिति फिर पहले वाली स्थिति में पहुंच जाएगी।ड्ढr ड्ढr गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि नीतीश सरकार अच्छा काम कर रही है और इससे आम लोगों में विकास की उम्मीद जगी है। स्थिति 15 वर्षो की तुलना में काफी बेहतर हुई है, लेकिन समय आ गया है कि अब अतीत से तुलना की बजाए बिहार का विकास उसकी समस्याओं के अनुरूप हो रहा है या नहीं, इस पर बहस हो। यही नहीं, हमें यह भी चिंतन करना होगा कि जो बदलाव बिहार में आया है, वह स्थायी कैसे हो।ड्ढr ड्ढr डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि रोजगार व उच्च शिक्षा पाने के लिए सूबे से अब भी पलायन हो रहा है। उनके अनुसार इन्हीं सब को ध्यान में रखकर लोक आवाज की ओर से 10 फरवरी को ‘बिहार में रोजगार निर्माण एवं कृषि विकास’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार एस.सी. झा समेत अनेक विद्वान हिस्सा लेंगे। संवाददाता सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष उदयकांत चौधरी व पार्टी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद अहमद भी उपस्थित थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें