फोटो गैलरी

Hindi News मनीषा बनीं मिस मगध महिला कॉलेज

मनीषा बनीं मिस मगध महिला कॉलेज

पानी की फुहारों के बीच तेज संगीत की धमक के बीच मना मगध महिला कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्राआें का विदाई समारोह। इस मौके पर छात्राआें ने जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर आयोजित मिस मगध कॉलेज प्रतियोगिता...

 मनीषा बनीं मिस मगध महिला कॉलेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पानी की फुहारों के बीच तेज संगीत की धमक के बीच मना मगध महिला कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्राआें का विदाई समारोह। इस मौके पर छात्राआें ने जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर आयोजित मिस मगध कॉलेज प्रतियोगिता में छात्राआें ने पारंपरिक भारतीय वेश-भूषा साड़ी में सबका मन मोह लिया। कई दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर अंतिम 21 प्रतिभागियों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता के बीच में कई मनोरंजक कार्यक्रम भी पेश किए गए। अंत में इतिहास विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी मनीषा को मिस मगध महिला कॉलेज चुना गया।ड्ढr ड्ढr वहीं मनोविज्ञान विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा राज प्रथम रनर अप और बॉटनी विभाग की छात्रा संगीता को द्वितीय रनर अप चुना गया। बीच-बीच में हुए धमाकेदार गीत व नृत्य प्रतियोगिता में छात्राआें ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया। जब वी मेट फिल्म के गाने ‘मौजा ही मौजा’, ‘ये इश्क हाए’ के बोलांे पर मंच व दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राआें व शिक्षिकाआें ने जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम की समन्वयक डा. रेखा झा ने कहा कि इन कार्यक्रमों से हम छात्राआें के मानसिक स्तर को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डा. सुखदा पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में छात्राआें को अपनी बुमित्ता व कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इसमें डा. ममता दीपक, डा. नीरा चौधरी, डा. अर्चना कटियार समेत कॉलेज की कई शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें