फोटो गैलरी

Hindi News आभूषण व घड़ी समेत तीन दुकानों में लाखों की चोरी

आभूषण व घड़ी समेत तीन दुकानों में लाखों की चोरी

ुलवारी शरीफ सहित इसके आसपास के इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाआें में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों बेऊर थाना के सिपारा स्थित साहिल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक, चितकोहरा बाजार (गर्दनीबाग...

 आभूषण व घड़ी समेत तीन दुकानों में लाखों की चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ुलवारी शरीफ सहित इसके आसपास के इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाआें में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों बेऊर थाना के सिपारा स्थित साहिल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक, चितकोहरा बाजार (गर्दनीबाग थाना) की दो ज्वेलरी दुकानों मेंचोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया। पुलिस को चोरों का सुराग पाने में अबतक कोई सफलता नहीं मिली है।ड्ढr ड्ढr बेऊर थाना स्थित सिपारा के साहिल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने 350 पीस घड़ी, 4 डी.वी.डी., सीएफएल लाइट सहित 5 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक संजय सिंह ने बताया कि मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इधर गर्दनीबाग थाना अंतर्गत चितकोहरा बाजार स्थित विन्ध््यवासनी और गोल्डी ज्वेलर्स नामक दुकानों पर भी चोरों का कहर बरपा। विन्ध््यवासनी ज्वेलर्स के मालिक हरि नारायण स्वर्णकार ने बताया कि डेढ़ सौ ग्राम सोना की सामग्री, 5 किलो चांदी के सामान सहित 25 हजार रुपया नगद चोरी गयी है जबकि गोल्डी ज्वेलर्स के राजेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से डेढ़ सौ ग्राम सोना व 3 किलो चांदी के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया।ड्ढr ड्ढr दोनों दुकानों के शटर में लगे ताले को तोड़कर यह चोरी की गई। इससे पूर्व भी विधायक महेश्वर हजारी, सेवानिवृत कर्नल डी.पी. सिन्हा, लॉक के पास इलेक्ट्रिक की दुकान में भीषण चोरी को अंजाम देकर चोरो ने पुलिस को अपनी औकात बता दी हैं। गर्दनीबाग थाना प्रभारी शिवाजी प्रसाद ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें