फोटो गैलरी

Hindi News समूह-ए के शेयरों का मानदंड बदला

समूह-ए के शेयरों का मानदंड बदला

बंबई शेयर बाजार ने समूह-ए वर्ग के शेयरों के लिए पात्रता के मानदंडों में बदलाव करने का फैसला किया है। यह तीन मार्च से प्रभावी होगा। बीएसई ने जारी परिपत्र में कहा है कि शेयरों की संशोधित सूची की घोषणा...

 समूह-ए के शेयरों का मानदंड बदला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार ने समूह-ए वर्ग के शेयरों के लिए पात्रता के मानदंडों में बदलाव करने का फैसला किया है। यह तीन मार्च से प्रभावी होगा। बीएसई ने जारी परिपत्र में कहा है कि शेयरों की संशोधित सूची की घोषणा 18 मार्च को की जाएगी। समूह-ए की सूची में कुल 200 कंपनियां शामिल होंगी। समूह-बी के शेयरों को अब बी1 और बी2 श्रेणियों में नहीं बांटा जाएगा। शेयर समूह एक, एस और जे में शामिल नहीं हैं, वे समूह-बी में माने जाएंगे। सरकार पर ऋण शून्यड्ढr मुंबई (वार्ता)। केन्द्र सरकार की रिजर्व बैंक से अल्पकालिक उधारी की राशि एक फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में पहले के हफ्ते की तरह शून्य बनी रही। फरवरी को समाप्त सप्ताह में राय सरकारों पर भी ऋण शून्य रह गया, जो पहले 26 करोड़ रुपए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें