फोटो गैलरी

Hindi News पटना-गया व किउल-गया रेलखंड पर विशेष नजर

पटना-गया व किउल-गया रेलखंड पर विशेष नजर

पटना-गया व किउल-गया रेल खंड पर पर बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग इन दिनों दानापुर रेल मंडल प्रशासन के निशाने पर हैं। इन रेलखंडों पर जांच अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में...

 पटना-गया व किउल-गया रेलखंड पर विशेष नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-गया व किउल-गया रेल खंड पर पर बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग इन दिनों दानापुर रेल मंडल प्रशासन के निशाने पर हैं। इन रेलखंडों पर जांच अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को पीजी लाइन के पुनपुन स्टेशन पर रेल दंडाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में टिकट जांच अभियान चला। इसमें 40 लोगों को हिरासत में लिया गया। देर शाम में इनलोगों से जुर्माना वसूल कर इन्हें छोड़ दिया गया। जुर्माना नहीं देने वाले को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मंडल के वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि पटना-गया और किउल-गया रेल खंड पर बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों की संख्या अधिक रहती है। समय-समय पर टीटीई द्वारा की गयी जांच इन रेलखंडों में अधिक प्रभावी नहीं होती है। यही कारण है कि इन खंडों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।ड्ढr ड्ढr 15 घंटे लेट पहुंची अकालतख्त एक्सप्रेसड्ढr पटना (हिप्र)। ट्रेनों का लेट पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भी एक दर्जन ट्रेने घंटो लेट से पटना जंक्शन पहुंची। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेट आने वाली ट्रेनों में 2318 अकालतख्त एक्सप्रेस 15 घंटे, 3008 तूफान एक्सप्रेस चार घंटे, 56475648 गुवाहाटी-लोकमान्य दो-दो घंटे, 4084 महानंदा एक्सप्रेस पांच घंटे, 3111 लालकिला एक्सप्रेस चार घंटे, 3287 साउथ बिहार एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 2141 लोकमान्य सुपरफास्ट तीन घंटे, 3247 कैपिटल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे आदि शामिल थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें