फोटो गैलरी

Hindi News लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर पथराव, 6 यात्री जख्मी

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर पथराव, 6 यात्री जख्मी

रविवार की दोपहर असामाजिक तत्त्वों द्वारा 2142 अप लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में जहां एक यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं आधा दर्जन अन्य यात्रियों...

 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर पथराव, 6 यात्री जख्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की दोपहर असामाजिक तत्त्वों द्वारा 2142 अप लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में जहां एक यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं आधा दर्जन अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। उक्त घटना पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेलखंड पर बरुना व बक्सर स्टेशनों के बीच घटी। घटना स्लीपर बोगी संख्या सात में हुई बतायी जाती है। गंभीर रुप से जख्मी यात्री रवि कुमार सिंह (आरा) को इलाज के लिए बक्सर स्टेशन पर उतारा गया। वहीं शेष अन्य यात्रियों को मरहमपट्टी के बाद रवाना कर दिया गया। ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि एक गांव के समीप यह घटना हुई, जहां पहले से जमा लड़कों ने एसी बोगी को निशाना बनाना चाहा। किंतु पत्थर स्लीपर बोगी की कांचों पर लगे, जिससे कई खिड़कियों के कांच चकनाचूर होने की बात बताई जाती है। रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन में धुआं, भगदडड़्ढr ब्रह्मपुर (बक्सर) (ए.सं.)। आरा-बक्सर रेलखंड अन्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को 565 अप ईएमयू ट्रेन के एक डिब्बे से अचानक निकले धुआं के कारण रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। ट्रेन रुकते ही यात्रीगण प्लेटफार्म के अलावे उलटी दिशा में कुदने लगे। रघुनाथपुर स्टेशन मास्टर ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल भी दे दिया। लेकिन स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी देख सिग्नल को लाल कर खुलती ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन यात्रियों ने बताया कि बनाही स्टेशन के बाद से ही ट्रेन में धुआं निकलना शुरु हुआ, तथा सिकरिया हाल्ट पर से काफी बढ़ने लगा। जीटी रोड पर दस किलोमीटर तक लगा भीषण जामड्ढr दुर्गावती (कैमूर) (सं.सू.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -दो पर 24 घंटे से लगी जाम दस किमी. की दूरी पर पहुंच गई है,जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है। दुर्गावती थाना से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर डहला पुल पर बने गड्ढे में दो ट्रकों का गुल्ला टूट गया है। फलत: सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस जाम में फंसे पर्यटक, चालक, यात्री भुख और प्यास से बिलबिला रहे हैं। दिल्ली से बौगया के लिए पर्यटन पर निकले अर्जेटिना की विमला कलरा व फैंका विजा ने बताया कि वो रात से ही फंसे हैं। भोजन मिलना मुश्किल हो गया है। चाइना देश के पर्यटकों से भरे बस के चालक विष्णु ने बताया कि भारत में फोरलेन सड़क बनने पर भी उन्हंे जाम में फंसना पड़ता है। कुदरा थाना के रामडिहरा निवासी मोतीचंद साह अपने भाई की लाश लेकर जाम में फंसे हैं। कहते हैं कि देखिए वहां वाराणसी कब पहुंचते हैं। कोलकाता से राजस्थान जा रहे टूरिस्टों की बस डब्ल्यू बी 020 के चालक राजू ने कहा कि कुल्हड़िया से जैसे टापू में पर्यटकों ने रात बिताई। पर्यटकों ने कहा कि बिहार में आने की इच्छा नहीं होती। जाम में फंसे ट्रक संख्या एचआर 38 जे 7723 के चालक ऋषि कुमार ने बताया कि उसे भोजन व पानी के लिए तरस जाना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें