फोटो गैलरी

Hindi News जिसे लड़की समझा वह लड़का निकला

जिसे लड़की समझा वह लड़का निकला

इसे कुदरत का करिश्मा कहें या चिकित्सकीय परीक्षण का परिणाम जिसने बच्ची राम ज्योति कुमारी को बालक रामबाबू बना उसके जीवन का आयाम ही बदल डाला है। शहर के ही शरण नर्सिग होम में राम ज्योति कुमारी के...

 जिसे लड़की समझा वह लड़का निकला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इसे कुदरत का करिश्मा कहें या चिकित्सकीय परीक्षण का परिणाम जिसने बच्ची राम ज्योति कुमारी को बालक रामबाबू बना उसके जीवन का आयाम ही बदल डाला है। शहर के ही शरण नर्सिग होम में राम ज्योति कुमारी के चिकित्सीय परीक्षण में जब उसमें पुरुष जननेंद्रिय का पता चला तो इस सूचना से उसके पिता जलंधर साह फूले नहीं समा रहे थे। इस खुशी में उन्होने जमकर मिठाईयां भी बांटी। उक्त बच्ची का परीक्षण करनेवाले शल्य चिकित्सक डॉ. आशुतोष शरण ने पूछने पर रविवार को बताया कि उक्त बच्चे के उभरे महिला जननांग के अंदर पुरुष जननेंद्रिय छिपा है जिसे निकालकर छिपे अंडकोष को जोड़कर पेशाब के रास्ते को सही किया जायेगा।ड्ढr ड्ढr जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व नेपाल (वीरगंज छपकहिया) में जन्मे उक्त शिशु को मां-बाप ने पुत्री के रूप में लालन-पालन किया। नाम भी लड़की समझ रामज्योति कुमारी रखा। पिता जलंधर साह के अनुसार सभी उसे प्यार से जोतिया कहा करते थे। अच्छे घर में शादी का अरमान भी पाल रखा था। समय बीतने व होश संभालने के साथ राम ज्योति ने पेशाब में तकलीफ की शिकायत परिजनों से की। पहले तो परिजनों ने वीरगंज, रक्सौल में चिकित्सा करायी, पर ठीक न होने पर मोतिहारी स्थित शरण नर्सिग होम में दिखाया। वहां बच्ची के क्रोमोजोम एनालिसिस में शल्य चिकित्सक डॉ. आशुतोष शरण ने 46 वाई क्रोमोजोम पाया जो पुरुष क्रोमोजोम के गुण का धारक है। परीक्षण के बाद आह्लादित जलंघर साह पुत्री राम ज्योति कुमारी से पुत्र बने रामबाबू, अपनी पत्नी और सास के साथ छपकहिया स्थित घर लौट गय चिकेन खाने के बाद बेहोश हुई बच्ची, मुंह से निकला झागड्ढr बहादुरगंज (किशनगंज) (नि.सं.)। बर्ड फ्लू मामले पर सरकारी स्तर पर रक्षात्मक पहल होने के बावजूद जिले के बहादुरगंज में शनिवार को एक होटल मालिक की 0वर्षीय पुत्री द्वारा मुर्गा (चिकेन) खाने के कुछ देर बाद अचानक अस्वस्थ होकर बेहोश हो गयी एवं उसके मुंह से झाग निकलने लगा। गंभीर अवस्था में चिकित्सक डा.एस.ए. खान से उसका इलाज कराया गया तो उन्होंने ‘मेनिनजाइटिस’ से पीड़ित बताकर बर्ड फ्लू की आशंका जतायी और रोगी को अविलंब बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी। लायंस सेवा केंद्र सह अस्पताल किशनगंज में जांचोपरांत मरीज को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने कहा मरीज के लक्षण को देखकर बर्ड फ्लू से ग्रसित होने की संभावना से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें