फोटो गैलरी

Hindi News मेघालय :डीडी लापांग बने मुख्यमंत्री

मेघालय :डीडी लापांग बने मुख्यमंत्री

मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय यूनाईटेड एलायंस (एमयूए) के डीडी लापांग ने बुधवार राय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके साथ ही राय में करीब दो महीने से लगा राष्ट्रपति शासन समाप्त हो गया। लापांग के...

 मेघालय :डीडी लापांग बने मुख्यमंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय यूनाईटेड एलायंस (एमयूए) के डीडी लापांग ने बुधवार राय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके साथ ही राय में करीब दो महीने से लगा राष्ट्रपति शासन समाप्त हो गया। लापांग के साथ छह अन्य विधायकों ने भी शपथ ली जिनमें कांग्रेस के तीन तथा यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) का एक और निर्दलीय सदस्य भी शामिल है। इससे पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के राय से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के फैसले मंजूरी दे दी थी। रायपाल आर.एस.मूसाहारी ने राजभवन मंे एक सादे समारोह में लापांग और उनके मंत्रियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रायपाल ने लापांग को सदन मंे बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें