फोटो गैलरी

Hindi News सूबे में होगी सद्भाव व भाईचारे की खेती : नीतीश

सूबे में होगी सद्भाव व भाईचारे की खेती : नीतीश

सूबे में तनाव की खेती बहुत हो चुकी है अब सद्भाव व भाईचारे की खेती होगी। आमलोगों के अमन चैन के लिए योजनाआें का संचालन हो रहा है तथा उन्हें पूरा करने के लिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं होगी। उक्त बातें...

 सूबे में होगी सद्भाव व भाईचारे की खेती : नीतीश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे में तनाव की खेती बहुत हो चुकी है अब सद्भाव व भाईचारे की खेती होगी। आमलोगों के अमन चैन के लिए योजनाआें का संचालन हो रहा है तथा उन्हें पूरा करने के लिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं होगी। उक्त बातें बुधवार को देव सूर्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों को जो परेशानी हो रही है उसके लिए प्रमुख रूप से केन्द्र सरकार जिम्मेवार है।ड्ढr ड्ढr उधर डेहरी में मुख्यमंत्री ने पड़ाव मैदान में एक महत्ती जन सभा को संबोधित करते हुए डेहरी में एक डेयरी प्लांट और पॉलिटेकनिक कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की है। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण तथा नागरिक सुविधा के विस्तार के लिए तैयार योजना को शीघ्र कार्य रूप देने का वादा किया। देव में उन्होंने कहा कि हाल ही में बीपीएल सूची निर्माण को लेकर संपन्न हुए सर्वेक्षण कार्य में यह खुलासा हुआ है कि पूरे बिहार में लगभग 1.21 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं पर केन्द्र सरकार द्वारा अनाज, किरासन तेल व बिजली का जो कोटा निर्धारण किया गया है उसमें मात्र 65 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि सूबे की विकास हेतु शीघ्र ही बरौनी, कांटी व नवीनगर में बिजली घर का निर्माण प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास की रौशनी पहुंच रही है तथा इस रौशनी को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हर पंचायत में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से भूकंरोधी पंचायत सरकार भवन (वसुधा) का निर्माण होगा जिसमें मुखिया, सरपंच व कर्मचारी तक लोगों को उपलब्ध होंगे और आमलोगों को बिजली बिल, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।ड्ढr ड्ढr इस कार्यक्रम को पथ निर्माण सह पर्यटन मंत्री नंदकिशोर यादव ने संबोधित किया। कहा कि बिहार के मानचित्र के साथ-साथ पर्यटन स्थल देव को पर्यटन कैलेंडर में भी शामिल किया गया है तथा इंटरनेट पर भी इस स्थल के स्थान दिया गया है जिससे अब पूरे देश और विदेशों में भी इसकी ख्याति फैलेगी। सबसे पहले उन्होंने देव मोड़ से देव तक टू-लेन सड़क का निर्माण कराने, देव के राजा जगन्नाथ सिंह के किले का विकास हैरीटेज की तरह करने की घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें