फोटो गैलरी

Hindi News युवकों-बुजुर्गो में राहुल का आकर्षणं

युवकों-बुजुर्गो में राहुल का आकर्षणं

यहां के कांग्रेस उम्मीदवार एवं स्थानीय सांसद निखिल कुमार के लिए वोट मांगने आए राहुल गांधी भीड़ के रिस्पांस से गदगद हुए। निर्धारित समय से दो घंटे बाद पहुंचे श्री गांधी ने जब भीड़ का अभिवादन किया तो...

 युवकों-बुजुर्गो में राहुल का आकर्षणं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यहां के कांग्रेस उम्मीदवार एवं स्थानीय सांसद निखिल कुमार के लिए वोट मांगने आए राहुल गांधी भीड़ के रिस्पांस से गदगद हुए। निर्धारित समय से दो घंटे बाद पहुंचे श्री गांधी ने जब भीड़ का अभिवादन किया तो जवाब में हाारों हाथ लहराने लगे। लोगों में राहुल के प्रति उत्सुकता थी।ड्ढr इनमें बड़े बुजुर्गो के साथ युवाओं की भी भागीदारी थी। कांग्रेस के लिए यहां राहत देनेवाली बात यह भी रही कि राहुल को सुनने अल्पसंख्यक बिरादरी के लोग भी अच्छी संख्या में जुटे थे। यह भीड़ का रिस्पांस ही था कि राहुल ने दोबारा औरंगाबाद आने का वादा किया। उन्होंने निखिल कुमार को वोट देने की अपील की और बताया कि केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी और देश के साथ-साथ औरंगाबाद का भी विकास होगा।ड्ढr ड्ढr राहुल की सभा की खास बात यह रही कि मंच से भाषण देनेवाले सभी नेताओं ने विकास के नाम पर ही वोट देने की अपील की। स्थानीय नेताओं ने निखिल कुमार और उनके परिवार के दूसर सदस्यों की ओर से औरंगाबाद के विकास में किए गए योगदान की चर्चा की। श्री कुमार ने वादा किया कि अगली बार वे नार्थ कोयल परियोजना के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाएंगे। उन्होंने एनडीए की सरकार के साथ राजद की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि 15 वर्षो में राजद ने इस राज्य को ध्वस्त कर दिया। बीते तीन साल में भी यहां कुछ खास नहीं हो पाया।ड्ढr ड्ढr दूसरी तरफ राहुल गांधी ने राजद पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से परहेज किया। इशार में भी उन्होंने राजद पर प्रहार करने का प्रयास नहीं किया। राहुल की आलोचना से लोजपा और वामपंथी पार्टियां भी बची रह गई। भीड़ ने उनकी सदाशयता को इसका संकेत माना कि भविष्य में भी यूपीए की एकाुटता की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग केंद्र में भ्रष्टाचार की बात करते हैं। मगर वे बिहार के भ्रष्टाचार की चर्चा नहीं करते हैं।ड्ढr ड्ढr एनडीए के शासनकाल में देश में आतंक की कई बड़ी घटनाएं हुई। वह सरकार पड़ोसी देश पर दवाब नहीं बना सकी। जबकि यूपीए की सरकार कार्रवाई कर रही है। राहुल ने संकेत दिया कि बिहार में कांग्रेस पुराने फामरूले के आधार पर ही अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करेगी। उन्होंने अपने भाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और पिछड़ों के हित में यूपीए सरकार की ओर से किए गए कार्यो की खूब चचौ की। युवाओं को भी उन्होंने अपने एजेंडा में रखा। केंद्र की रोगार गारंटी योजना को उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धि करार दिया। उन्होंने यह कहकर गरीबों का दिल जीतने की कोशिश की कि अमीरों का काम तो चल भी सकता है, गरीबों का काम सरकार के बिना नहीं चल सकता।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें