फोटो गैलरी

Hindi News किसान पंचायत में दिखाया जाएगा बीजग्राम सोमनाहा पर वृत्त चित्र

किसान पंचायत में दिखाया जाएगा बीजग्राम सोमनाहा पर वृत्त चित्र

राज्य के पहले जैवग्राम कोठिया के साथ समस्तीपुर जिले के ही बीजग्राम सोमनाहा पर भी वृत्त चित्र तैयार कर लिया गया है। इन दोनों वृत चित्रों को राज्य के सभी जिलों में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार...

 किसान पंचायत में दिखाया जाएगा बीजग्राम सोमनाहा पर वृत्त चित्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के पहले जैवग्राम कोठिया के साथ समस्तीपुर जिले के ही बीजग्राम सोमनाहा पर भी वृत्त चित्र तैयार कर लिया गया है। इन दोनों वृत चित्रों को राज्य के सभी जिलों में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले में स्थित कोठिया और सोमनाहा पर बने इन वृत चित्रों को 17 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले किसान पंचायत में लंच के समय दिखाया जाएगा। सरकार के प्रयास से बनाये गए इस वृत चित्र के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस प्रकार रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से बर्बाद हो रही भूमि को कोठिया के लोगों ने सरकारी योजनाआें का लाभ लेकर बचाया। अब वहां जैविक खादों का प्रयोग ज्यादा होता है और हर वर्ष रासायनिक खाद पर खर्च होने वाले लगभग 15 लाख रुपये किसान बचा लेते हैं।ड्ढr ड्ढr बीजग्राम सोमनाहा की कहानी पर आधारित वृतचित्र भी किसानों के लिए कम प्रेरणादायी नहीं है। हर वर्ष बाढ़ से तबाह होने वाले इस गांव के किसानों के बच्चे आज बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं तो गांव में महिलाएं गैस पर खाना बनाती हैं। पहले यहां के किसान आलू का उत्पादन करते थे। कृषि वैज्ञानिकों की नजर वहां गई और अब वे आलू का बीज उत्पादन कर कई गुणा ज्यादा लाभ कमाते हैं। बर्मी कंपोस्ट के लिए बनाई गई टंकी से निकलने वाली स्लरी का प्रयोग भी करना सरकार ने इन्हें सिखा दिया और इसके लिए सरकारी योजना से बायो गैस प्लांट वहां लग गए। अब बिजली और ईंधन की समस्या भी जाती रही।सरकार सफलता की इस कहानी को गांव- गांव तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए बनाये गए इन वृतचित्रों को हर जिले में प्रदर्शित कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें