फोटो गैलरी

Hindi News आम जनों को राहत देने वाला होगा बजट : लालू

आम जनों को राहत देने वाला होगा बजट : लालू

ेन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा है कि आगामी रेल बजट आम जनता को राहत देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता के राहत तथा रेल मुनाफे को ध्यान में रखकर ही अगला बजट संसद में पेश किया जाएगा। वे...

 आम जनों को राहत देने वाला होगा बजट : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा है कि आगामी रेल बजट आम जनता को राहत देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता के राहत तथा रेल मुनाफे को ध्यान में रखकर ही अगला बजट संसद में पेश किया जाएगा। वे फुलवरिया में देर शाम पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेल विगत चार वषर्ो में मुनाफे में चल रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शांति कायम हो इसके लिए केन्द्र से प्रयास किए गए हैं। अपना देश धर्म निरपेक्ष है इसमें सभी धर्म, भाषा, जाति के लोगों को समान अधिकार प्राप्त है।ड्ढr ड्ढr इससे पहले रेल मंत्री वराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शनिवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व बेटे, बेटियों के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। हथुआ स्टेशन से उतर कर वे फुलवरिया पहुंचकर पिछले वर्ष उद्घाटित दुर्गा मंदिर में गए और पूजा अर्चना करने के बाद गांव की पगडंडियों से होते हुए पैदल ही फुलवरिया में निर्माणाधीन स्टेशन व रेल लाइन का निरीक्षण किए। उसके बाद मंदिर परिसर में ही उन्होंने गांव जवार के लोगों से भेंट की तथा मां मरछिया देवी की प्रतिमा के समक्ष जाकर प्रणाम निवेदित किया।ड्ढr ड्ढr परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने सपरिवार आए हैं। समारोह में वे दो दिनों तक गांव पर ही रुकेंगे। मंदिर को पूरी तरह रंग रोगन कर सजा दिया गया है तथा मंच भी बना है जिस पर कार्यक्रम आयोजित कि जाएंगे। इनके साथ पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, एजाजुल हक राजू, पूवर्ोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सुखवीर सिंह, रेल डीआईजी जया सिंह चौहान, मीरगंज के राजद नेता लक्ष्मण चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष नेयाज अहमद, सांसद प्रतिनिधि मारकण्डेय राय शर्मा, छात्र नेता अनिल चौधरी, प्रदीप देव, शंभु चौधरी, सुरेश चौधरी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें