फोटो गैलरी

Hindi News सीबीएसई स्कूलों की पंजीकरण फीस अब दस हजार रुपए

सीबीएसई स्कूलों की पंजीकरण फीस अब दस हजार रुपए

सीबीएसई और आसीएससीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल खोलना अब आसान नहीं होगा। शासन ने इन स्कूलों के पंजीकरण की फीस एक हजार रु. से बढ़ा कर दस हजार रु. करने का फैसला किया है।ड्ढr यह फैसला सोमवार को...

 सीबीएसई स्कूलों की पंजीकरण फीस अब दस हजार रुपए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई और आसीएससीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल खोलना अब आसान नहीं होगा। शासन ने इन स्कूलों के पंजीकरण की फीस एक हजार रु. से बढ़ा कर दस हजार रु. करने का फैसला किया है।ड्ढr यह फैसला सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, विभागीय निदेशक व अन्य अधिकारी मौजूद थे। अब तक इन स्कूलों की मान्यता से पहले अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए संस्थाआें को केवल एक हजार रु. शुल्क अदा करना पड़ता था। अब यह धनराशि बढ़ा कर दस हजार रु. कर दी गई है। अब तक आईसीएसई से मान्यता वाले स्कूलों को अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए ‘पर्याप्त जमीन’ होना काफी था। लेकिन अब आईसीएसई की मान्यता लेने के लिए शैक्षिक संस्थाआें को जमीन के संबंध में वह सभी मानक पूरे करने होंगे जो उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें