फोटो गैलरी

Hindi News यूएस में बेरोजगारी 26 सालों के सवर्ोच्च स्तर पर

यूएस में बेरोजगारी 26 सालों के सवर्ोच्च स्तर पर

आर्थिक मंदी और वित्तीय संकट से जूझते अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या पिछले 26 वर्ष के सवर्ोच्च स्तर 6 लाख 6हजार तक पहुंच गई है। इसी सप्ताह में बेरोजगारों की संख्या में 12 हजार का इजाफा हुआ। इससे...

 यूएस में बेरोजगारी 26 सालों के सवर्ोच्च स्तर पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्थिक मंदी और वित्तीय संकट से जूझते अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या पिछले 26 वर्ष के सवर्ोच्च स्तर 6 लाख 6हजार तक पहुंच गई है। इसी सप्ताह में बेरोजगारों की संख्या में 12 हजार का इजाफा हुआ। इससे पहले 2 अक्तूबर 1ो बेरोजगारी इस स्तर पर पहुंची थी। देश के श्रम विभाग के जारी आंकडों के अनुसार 28 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6 लाख 6हजार लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है। इसी सप्ताह में बेरोजगारों की संख्या में 12 हजार का इजाफा हुआ। इससे पहले 2 अक्तूबर 1ो बेरोजगारी इस स्तर पर पहुंची थी। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बेरोजगारी बढने से रिण का भुगतान नहीं करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आने वाले समय में नौकरी जाने से इस संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है। अमरीकी बैंक संगठन ने कहा है कि अक टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान रिण का भुगतान कम से कम 30 दिन की देरी से करने वाले लोगों की संख्या में 3.22 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है जबकि इससे पिछले तिमाही में यह आंक डा 2.प्रतिशत का था। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिण का भुगतान देरी से करने वाले लोगों की संख्या 1े बाद से सर्वाधिक स्तर पर है। वर्ष 2010 से पहले हालात सुधरने की संभावना भी नहीं है। रिपोर्ट का कहना है कि लोगों की नौकरियां जाने से यह स्थिति पैदा हुई है और इसका असर लंबे समय तक बना रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें