फोटो गैलरी

Hindi News पी ए संगमा को चुनाव आयोग का नोटिस

पी ए संगमा को चुनाव आयोग का नोटिस

मेघालय में चुनाव आयोग ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आेर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पी ए संगमा को तुरा और विलियमनगर में 30 सितम्बर 2005 को हुई...

 पी ए संगमा को चुनाव आयोग का नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेघालय में चुनाव आयोग ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आेर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पी ए संगमा को तुरा और विलियमनगर में 30 सितम्बर 2005 को हुई पुलिस फायरिंग की सीडी बांटने के लिए कारण बताआे नोटिस जारी किया है। इस फायरिंग में कम से कम नौ छात्र मारे गए थे तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में संगमा इस बार तुरा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ रहे है। पश्चिम गारो हिल्स जिले के निर्वाचन अधिकारी ई पी खरभीह ने इस फायरिंग में पीड़ित परिवारों की तरफ से संगमा के खिलाफ इससे कथित चुनावी फायदा लेने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार को यह नोटिस जारी किया। पीड़ितों के संबंधियों ने इस सीडी में दर्ज वीडियो रिकार्डिंग को विलोपित करने की मांग की। सीडी के शीर्षक चकत ए चीक मी ए मी चीक दिए गए है जिनका अर्थ गारो लोगों को उपर उठाना है। इसमें सांसद संगमा को गारो हिल्स के साथ-साथ मेघालय में बेहतरी के लिए बदलाव लाने की जरूरत पर बोलते हुए दिखाया गया है। सीडी में विश्व के शीर्ष नेताआें अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्िलंटन, इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ और सउदी अरब के शाह के साथ संगमा के वीडियो फोटो भी दिखाए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें