फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें

ोल ब्लॉक की सुनवाई आजड्ढr झारखंड के उरमा-पतरा टोला कोल ब्लॉक के मामले में नयी दिल्ली में सुनवाई 21 जनवरी को होगी। संथालपरगना के इस महत्वपूर्ण कोल ब्लॉक का आवंटन केंद्र सरकार द्वारा जेएसइबी और...

 संक्षिप्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोल ब्लॉक की सुनवाई आजड्ढr झारखंड के उरमा-पतरा टोला कोल ब्लॉक के मामले में नयी दिल्ली में सुनवाई 21 जनवरी को होगी। संथालपरगना के इस महत्वपूर्ण कोल ब्लॉक का आवंटन केंद्र सरकार द्वारा जेएसइबी और बीएसएमडीसी को संयुक्त रूप से किया गया है। यह आवंटन जुलाई 2007 में हुआ था। उरमा क्षेत्र में कुछ अतिक्रमण की समस्या है, जिससे कंपनियां वहां कोयले का उत्खनन नहीं कर पा रही हैं। साथ ही दोनों कंपनियों के बीच कोयला उत्खनन को लेकर मतैक्य नहीं बन पा रहा है। विवाद को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार ने दोनों कंपनियों और खान सचिव जयशंकर तिवारी को दिल्ली बुलाया है। बैठक गुरुवार को होगी।ड्ढr यूरेनियम पर दिल्ली में बैठक कलड्ढr केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा यूसिल को आवंटित यूरेनियम के नये खदानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए राज्य के खान सचिव और यूसिल प्रबंधन को बुलाया गया है। बैठक 22 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट सचिव के कार्यालय कक्ष में होगी। बादुरंग खदान का हस्तांतरण अभी यूसिल को नहीं हो पाया है। साथ ही तुरामडीह में कुछ सामुदायिक कार्यो को लेकर विवाद है।ड्ढr लौह अयस्क की सुनवाई 25 कोड्ढr पश्चिम सिंहभूम के परम बालजोरी और करमपदा लौह अयस्क खदान के लीज पट्टा के लिए 25 फरवरी को सुनवाई निर्धारित की गयी है। सुनवाई में लगभग 40 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें