फोटो गैलरी

लम्बी दूरी की ट्रेनों व बसों में सफर के दौरान यात्रियों को जल्द ही टीवी का मजा मिलेगा। लोगों को पूरे रास्ते टीवी पर 100 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। ट्रेनों में टीवी की सुविधा के लिए एस्सेल समूह...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लम्बी दूरी की ट्रेनों व बसों में सफर के दौरान यात्रियों को जल्द ही टीवी का मजा मिलेगा। लोगों को पूरे रास्ते टीवी पर 100 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। ट्रेनों में टीवी की सुविधा के लिए एस्सेल समूह रेलवे के साथ करार करने के लिए लाइन में है। कई राज्यों से गुजरने वाली इन ट्रेनों में डीटीएच लगाने पर करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा कार में डीटीएच सुविधा देने की योजना अंतिम चरण में है।ड्ढr एस्सेल समूह ने डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) तकनीक को उच्चीकृत करने का काम पूरा कर लिया है। रेलवे के साथ करार होते ही लम्बी दूरी की ट्रेनों की छत पर विशेष तरह के माउंटेड एन्टीना लगाए जाएँगे, जिसके जरिए यात्री टीवी पर मनचाहा चैनल देख सकेंगे। स्पीड रे नामक इस डीटीएच से देश भर में एक समान सिग्नल मिल सकेंगे। इसके साथ ही आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक व महाराष्ट्र के अंदर चलने वाली ट्रेनों में टी-5 डीटीएच लगाया जाएगा, जिसके प्रत्येक कनेक्शन पर औसतन 70 हजार रुपए खर्च होंगे। इस पर केवल 75 चैनलों की सुविधा मिलेगी।ड्ढr पहले चरण में यह सुविधा शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस में दी जाएगी। अन्य ट्रेनों में यह सुविधा मिलने में थोड़ा समय लगेगा। दूसरी तरफ, कम्पनी लग्जरी व लम्बी दूरी की बसों व कारों की छतों पर माउंटेड डीटीएच लगाने के लिए अशोक लेलैण्ड, फोर्ड व जनरल मोटर्स के साथ बातचीत कर रही है। कारों में डीटीएच की सुविधा लेने वालों को घरेलू दरों पर किराया देना पड़ेगा। जो न्यूनतम 160 रुपए और अधिकतम 300 रुपए होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें