फोटो गैलरी

Hindi News आंधी और वर्षा से तीन घर धराशायी

आंधी और वर्षा से तीन घर धराशायी

पूर्णिया और अररिया जिले में बीती रात अचानक आयी तेज आंधी व वर्षा से जहां तीन दर्जन घर धराशायी हो गये वहीं वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी और तड़ित के आग से दो घर जलकर राख राख हो गया। जिले के विभिन्न...

 आंधी और वर्षा से तीन घर धराशायी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया और अररिया जिले में बीती रात अचानक आयी तेज आंधी व वर्षा से जहां तीन दर्जन घर धराशायी हो गये वहीं वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी और तड़ित के आग से दो घर जलकर राख राख हो गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से गेहूं के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। के.नगर (पूर्णिया) से सं.सू. ने खबर दी है कि प्रखंड के बनियापट्टी के वार्ड तीन के खोखो मुनि की पत्नी के ऊपर बुधवार को वज्रपात हो गया। उस समय उक्त महिला गांव से बाहर नया पट्टी नहर के समीप खेत में काम कर रही थी।ड्ढr ड्ढr इस घटना से जहां आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उधर दौरे और हल्ला किया। जबतक लोग वहां पहुंचे तबतक उसने दम तोड़ दिया था। जलालगढ़ (पूर्णिया) से नि.सं. के अनुसार मंगलवार की रात तड़का गिरने से जलालगढ़ बाजार में दो फूस का बना घर जलकर राख हो गये। घर में रखा सारा सामान जल गया। संयोग था कि उस घर में कोई व्यक्ित नहीं था। आग की लपट देख लोगों ने हल्ला किया जबतक लोग जुटते तबतक दोनों घर जल चुका था। इसी बीच तेज बारिश एवं ओला भी शुरू हो गया। उधर वर्षा से गरमा की खेती को फायदा पहुंचा है वहीं ओला गिरने से आलू की लगी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। घर राजू प्रसाद और भीम मंडल का जला है। डगरुआ से सं.सू. ने खबर दी है कि छींटे के साथ हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि से आलू एवं गेहूं की फसल बुरी तरह तहस-नहस हो गयी है। क्षेत्र के किसानों में मायूसी छा गयी है। मौसम के बदले तेवर ने सूर्यमुखी की फसल भी प्रभावित कर दी है । पलासी (अररिया) से सं.सू.ए.सं.के अनुसार । प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि लगभग 2 बजे अचानक आयी तेज आंधी व वर्षा के कारण लगभग तीन दर्जन घर धराशायी हो गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें