फोटो गैलरी

Hindi News मुशर्रफ का शासन गैरकानूनी : शरीफ

मुशर्रफ का शासन गैरकानूनी : शरीफ

पाकिस्तान सवर्ोच्च न्यायालय के बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश इफ्तीखार मुहम्मद चौधरी के आवास के समक्ष सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति...

 मुशर्रफ का शासन गैरकानूनी : शरीफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान सवर्ोच्च न्यायालय के बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश इफ्तीखार मुहम्मद चौधरी के आवास के समक्ष सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का शासन असंवैधानिक है। हालिया सम्पन्न चुनाव के सबसे बड़े विजेताआें में से एक शरीफ ने चौधरी के आवास के समक्ष वकीलों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कानून का पालन करना और मुशर्रफ के आदेशों की अवहेलना करना आपका कर्तव्य है। गौरतलब है कि नवंबर से ही चौधरी अपने घर में नजरबंद हैं। मुशर्रफ ने सवर्ोच्च न्यायालय द्वारा दूसरी बार उनके राष्ट्रपति बनने के निर्णय को गैरकानूनी ठहराने की आशंका के मद्देनजर चौधरी समेत कई न्यायाधीशों को नवंबर में आपातकाल के दौरान बर्खास्त कर दिया था। मुशर्रफ ने इस अवसर पर वकीलों समेत पूरे देश को लोकतांत्रिक दलों को जीत दिलाने के लिए बधाई दी। यह विरोध जुलूस चौधरी द्वारा कराची में टेलीफोन से वकीलों को संबोधित करने के कुछ ही घंटों बाद आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें