फोटो गैलरी

Hindi News तीन माले समर्थकों को भूना

तीन माले समर्थकों को भूना

रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार देर रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरनेवालों के नाम योगेन्द्र पंडित (40), महीन्द्र राम (32) व राम...

 तीन माले समर्थकों को भूना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार देर रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरनेवालों के नाम योगेन्द्र पंडित (40), महीन्द्र राम (32) व राम एकबाल भगत (22) हैं। मृतक माले समर्थक बताए जाते हैं, जो अपने घर के बाहर टीवी देख रहे थे। दरपा थाने से महज 8 किमी की दूरी स्थित घटनास्थल पर पुलिस शुक्रवार सुबह सात बजे पहुंची। घटना स्थल पर रक्सौल डीएसपी संतोष कुमार गुप्ता के साथ छौड़ादानों , दरपा व आदापुर पुलिस कैंप कर रही हैं।ड्ढr ड्ढr प्रभारी एसपी सह सदर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने घटना को आपसी वर्चस्व का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पिपरा के एक पूर्व मुखिया सहित 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा व एक रायफल का बट बरामद किया है। ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों की संख्या 25-30 थी। वे सब काली वर्दी में थे और गोली मारकर ‘एमसीसी जिंदाबाद’ कहते निकल गये। गांववालों ने पर्चा फेंके जाने की भी बात कही है। इसपर चंदा नहीं देने अन्यथा अंजाम भुगतने की बात व माआेवादी जिंदाबाद लिखा हुआ है। पुलिस ने भी इस बात को स्वीकारते हुए कहा है कि उसे अबतक कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है।ड्ढr इस बीच, माले ने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए कहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। औरंगाबाद सदर अस्पताल में डाक्टर पर तलवार से हमलाड्ढr औरंगाबाद (नि.सं.)। औरंगाबाद सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा. सुभाष चंद्र प्रसाद को शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे सदर अस्पताल परिसर के गेट पर तलवार से अंधाधुंध प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने हमलावर होने के संदेह में अनिल तिवारी नामक युवक को सदर अस्पताल भवन से गिरफ्तार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त चिकित्सक अपनी ड्यूटी कर वापस घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए एक युवक ने उनपर हमला किया तथा भागकर अस्पताल परिसर में छिप गया। चिकित्सक की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्ध हमलावर के पुत्र की अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई थी जिसके बाद उसने चिकित्सक को धमकाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें