फोटो गैलरी

Hindi News सड़क जाम कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज

सड़क जाम कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज

चकिया आेपी क्षेत्र के सिमरिया गांव में 21 फरवरी की देर रात हुई युवक की हत्या के बाद एन.एच. जाम कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम लाठीचार्ज किया। हालांकि इससे किसी के जख्मी होने की सूचना...

 सड़क जाम कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चकिया आेपी क्षेत्र के सिमरिया गांव में 21 फरवरी की देर रात हुई युवक की हत्या के बाद एन.एच. जाम कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम लाठीचार्ज किया। हालांकि इससे किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है लेकिन लाठी चार्ज से भड़के लोगों ने पथराव कर पुलिस को खदेड़ दिया।ड्ढr ड्ढr स्थिति को अनियंत्रित होते देख मुख्यालय से सदर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जाम स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा सिमरिया में शांति कायम करने की पहल के आश्वासन के बाद शुक्रवार की देर शाम एन.एच. पर से जाम हटा। बताया जाता है कि शुक्रवार को युवक की हत्या से सिमरिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने मल्हीपुर चौक पर दिनकर द्वार के सामने मृतक के शव को रखकर एन.एच. 31 को जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाये जाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों पर इधर से गुजर रहे एसटीएफ के जवानों ने लाठी चार्ज की। जाम के कारण जीरोमाइल से लेकर राजेन्द्र पुल तक वाहनों का काफिला लग गया। सिमरिया गांव के सोवर्णिया टोला निवासी रामनंदन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रामशंकर सिंह उर्फ बौकू की हत्या 21 फरवरी की देर रात उस समय कर दी गयी जब वह अपने गांव के ही भुट्टू शर्मा के यहां से भोज खाकर घर लौट रहा था। घात लगाये अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे शंकर को पीछे से सिर में गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें