फोटो गैलरी

Hindi News स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रशिक्षण

स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रशिक्षण

जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को त्रिदेव आरोग्य संस्थान एतवारपुर में कार्यकर्ताआें को स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डा. शम्भू प्रसाद, डा. मनोज...

 स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रशिक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को त्रिदेव आरोग्य संस्थान एतवारपुर में कार्यकर्ताआें को स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डा. शम्भू प्रसाद, डा. मनोज कुमार, डा. आदेश भारती, डा. विभा कमारी, ए. के. सिंह, एवं संस्था के सचिव अरविन्द कुमार जवाहर सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाग लिया।ड्ढr ड्ढr सम्मेलन की तैयारी पर चर्चाड्ढr पटना (सं.सू.)। अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण समाज की बिहार प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को प्रांतीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रांत के अध्यक्ष अजय सिंह टुनटुन ने की। इसमें 7 मार्च को होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती एवं भूमिहार ब्राह्मण प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी। सम्मेलन में इलाहाबाद के सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, जगतगुरु स्वामी रामानान्दाचार्य, रामनरेश, पंजाब के पूर्व राज्यपाल एसबीएन. छिब्बर, जेनरल एसपी त्यागी, कर्नल वी.एन.वाली एवं आेम प्रकाश त्यागी आदि उपस्थित होंगे।ड्ढr उद्घाटन आजड्ढr पटना (सं.सू.)। साइंस कॉलेज के भूतपूर्व छात्र डा. चन्द्रशेखर शर्मा की स्मृति में कैमेस्ट्री ग्राउंड में बनाये गए परीक्षा भवन का उद्घाटन शनिवार को वृषिण पटेल करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य एस. एन. गुहा ने बताया कि स्व.चन्द्रशेखर शर्मा 10 तक सायंस कॉलेज के प्रोफेसर रहे थे। उन्हीं की पत्नी श्रीमती एनथीना शर्मा ने भवन निर्माण के लिए कॉलेज को 25 लाख रुपया दिया था। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा ने रसायन, गणित एवं भौतिक में बहुत सारी किताबें भी लिखी थीं। बिना टिकट यात्रा में 30 को जेलड्ढr पटना (हि.प्र.)। रेलवे दंडाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में चलाये गए टिकट जांच अभियान में शुक्रवार को 0 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से 30 लोगों को जुर्माना नहीं देने के कारण जेल भेज दिया गया। अन्य 60 लोगों से 24 हजार रुपये जुर्माना वसूले गए। पटना से लेकर फतुहा स्टेशन तक विशेष ट्रेन चला कर जांच की गयी। इस दौरान दर्जन भर ट्रेनों में जांच अभियान चला। जांच दल में दानापुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे।ड्ढr पांच गए जेलड्ढr पटना (हि.प्र.)। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में जहां दो को दबोच कर सलाखों के पीछे कर दिया वहीं गिट्टी विवाद में तीन को पकड़ कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दाटोली निवासी मीठू तथा विकास आईजीआईएमएस में पाईप की चोरी कर रहे थे। इसी दौरान वहां के कर्मियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।ड्ढr ट्रेन से कटकर महिला की मौतड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना जंक्शन-दानापुर रेल खंड के बीच सचिवालय गुमटी पर शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ महिला (60 वर्ष) की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने लाश को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें