फोटो गैलरी

Hindi News फहीम होंगे पाक के नये पीएम!

फहीम होंगे पाक के नये पीएम!

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सम्मानित नेता मखदूम अमीन फहीम नई गठबंधन सरकार की अगुवाई की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि पीपीपी सूत्रों के मुताबिक पीएम पद के उम्मीदवार और सरकार गठन की औपचारिक घोषणा में...

 फहीम होंगे पाक के नये पीएम!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सम्मानित नेता मखदूम अमीन फहीम नई गठबंधन सरकार की अगुवाई की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि पीपीपी सूत्रों के मुताबिक पीएम पद के उम्मीदवार और सरकार गठन की औपचारिक घोषणा में अभी कुछ दिन का वक्त लग सकता है। पीपीपी व गठबंधन के दूसरे घटक पीएमएल-एन के नेताआें ने शुक्रवार को सत्ता में साझेदारी के फामरूले को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत की। ुवहीं, आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी पीपीपी के नवनिर्वाचित सांसदों की भी शुक्रवार को पहली बैठक हुई। इसमें पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को नए प्रधानमंत्री का नाम तय करने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित नामों पर विचार भी हुआ। पार्टी उपाध्यक्ष 68 वर्षीय फहीम के अलावा जिन अन्य नामों पर चर्चा हुई, उनमें पार्टी के पंजाब प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वरिष्ठ नेता युसूफ रजा जिलानी और तेज तर्रार अधिवक्ता एतजाज अहसन शामिल थे।ड्ढr नवाज शरीफ की पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि प्रधानमंत्री सबसे बड़े दल पीपीपी का होगा। पार्टी के महासचिव सिद्दिक उल फारुख ने कहा, ‘हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पीपीपी राष्ट्रीय असेंबली के किसी वाजिब नेता को इसके लिए नामजद करे।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने पीपीपी के साथ उप प्रधानमंत्री पद के बारे में कोई बातचीत नहीं की। वैसे भी, देश के संविधान में इस तरह के पद का कोई प्रावधान नहीं है।ड्ढr जरदारी और शरीफ दोनों ही सांसद न होने के कारण फिलहाल प्रधानमंत्री पद के पात्र नहीं हैं। इधर, कल तक सत्ता में काबिज मुशर्रफ समर्थक पीएमएल क्यू ने कहा कि उसे नहीं लगता कि पीपीपी-नीत गठजोड़ स्थिर होगा। हालांकि खुद मुशर्रफ ने वाशिंगटन पोस्ट में एक हस्ताक्षरित लेख में साफ किया कि वह नई संसद के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उन्मूलन, एक स्थायी सरकार के गठन और आर्थिक विकास की बुनियाद खड़ी करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिका के सतत समर्थन की जरूरत है।ड्ढr इस बीच पीएमएल एन ने राजनीतिक दृष्टि से अहम पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए शरीफ के भाई शहबाज का नाम तय किया। पीपीपी, पीएमएल एन और एएनपी ने पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध और पश्चिमोत्तर सरहदी सूबे में भी साझा सरकार बनाने का फैसला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें