फोटो गैलरी

Hindi News ‘रामायण’ के बाद अब ‘महाभारत’ की भी वापसी

‘रामायण’ के बाद अब ‘महाभारत’ की भी वापसी

फिल्म निर्माता बॉबी बेदी ने दो साल पहले गोवा फिल्म समारोह में (हॉलीवुड की ‘लॉर्डस ऑफ द रिंग्स’ की तरह) ‘महाभारत’ पर तीन हिस्सों में नौ घंटे की फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनका इरादा बदल गया और अब...

 ‘रामायण’ के बाद अब ‘महाभारत’ की भी वापसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म निर्माता बॉबी बेदी ने दो साल पहले गोवा फिल्म समारोह में (हॉलीवुड की ‘लॉर्डस ऑफ द रिंग्स’ की तरह) ‘महाभारत’ पर तीन हिस्सों में नौ घंटे की फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनका इरादा बदल गया और अब ‘महाभारत’ फिल्म की बजाय फिर से धारावाहिक बन कर लौट रहा है। टेलीविजन पर धार्मिक और पौराणिक कहानियों का जमाना तेजी से लौट रहा है। बाजार को अचानक लगने लगा है कि इन कहानियों में भी पैसा है और मनोरंजन चैनलों में धार्मिक-पौराणिक कथाओं के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। एनडीटीवी इमेजिन पर ‘रामायण’ की वापसी के बाद इस साल अप्रैल महीने से स्टारप्लस पर ‘महाभारत’ बिल्कुल नए रूप और अंदाज में दिखाई देगा। बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ (1’0) से अलग नए ‘महाभारत’ में प्रभावी स्पेशल इफेक्ट होंगे, जिसे हॉलीवुड के मशहूर स्पेशल इफेक्ट विशेषज्ञ बेरी ऑसबर्न डिजाइन करेंगे। नए ‘महाभारत’ के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। दूरदर्शन पर कभी मशहूर धारावाहिक ‘चाणक्य’ में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले अभिनेता-निर्देशक द्विवेदी ने ‘महाभारत’ की पटकथा भी लिखी है। सालों बाद डॉ. द्विवेदी भी टीवी पर उतरे हैं। हालांकि वह पिछले कुछ सालों से पुराणों पर धारावाहिक बनाने में जुटे हैं। 26 फरवरी को मुंबई में इसकी विधिवत घोषणा होनी है। ऐसा दावा किया गया है कि यह भारतीय टेलीविजन इतिहास का ‘सबसे बड़ा सीरियल’ होगा। 20 साल बाद हाल में ‘रामायण’ की वापसी हुई है। एनडीटीवी इमेजिन ने दूरदर्शन पर ‘रामायण’ (1’88) बनाने वाले दिवंगत रामानंद सागर की प्रोडक्शन कंपनी (जो अब उनके बेटे-पोते चलाते हैं) सागर आर्ट्स को ही इसे बनाने के लिए चुना। हालांकि स्टारप्लस ने ‘महाभारत’ के लिए बीआर चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी की बजाय बॉबी बेदी को चुना है। बहरहाल, चैनल का ऐसा दावा है कि ‘रामायण’ के नए अवतार ने एनडीटीवी इमेजिन को पहले ही हफ्ते दर्शकों में लोकप्रिय (टीआरपी पांच के साथ) कर दिया है। जीटीवी और सोनी भी कुछ ‘बड़े मायथोलॉजिकल सीरियल प्लान’ कर रहे हैं। जीटीवी पर ‘रावण’ और ‘अलादीन’ जैसे धरावाहिक हाल ही में चले हैं। ऐसे धारावाहिकों की शुरुआत दूरदर्शन ने की ,जहां ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘श्रीकृष्ण’, ‘ओम नम: शिवाय’, ‘श्रीगणेश’, ‘जय संतोषी मां, ‘जप तप व्रत’, ‘ओम नमो नारायण’ जैसे कई धारावाहिक चले। लेकिन अब दूरदर्शन ही ऐसे धारावाहिकों के मामले में पीछे रह गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें