फोटो गैलरी

Hindi News बलरामपुर अस्पताल में आठ कक्षों के ताले टूटे

बलरामपुर अस्पताल में आठ कक्षों के ताले टूटे

बलरामपुर अस्पताल के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार की रात निदेशक व प्रमुख अधीक्षक समेत आठ कमरों के ताले तोड़कर फाइलों से छेड़छाड़ की गई। निदेशक के कक्ष से एक म्यूजिक सिस्टम भी गायब हुआ है। प्रशासन को शक...

 बलरामपुर अस्पताल में आठ कक्षों के ताले टूटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर अस्पताल के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार की रात निदेशक व प्रमुख अधीक्षक समेत आठ कमरों के ताले तोड़कर फाइलों से छेड़छाड़ की गई। निदेशक के कक्ष से एक म्यूजिक सिस्टम भी गायब हुआ है। प्रशासन को शक है कि यह काम किसी चोर का नहीं बल्कि पूर्व में वाहन स्टैण्ड से जुड़े एक ठेकेदार पर है। ठेकेदार ने सुरक्षा गाडरे को हटाए जाने के इरादे से ऐसा किया है। प्रशासन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के साथ ही विभागीय जाँच के आदेश भी दे दिए हैं।ड्ढr बलरामपुर अस्पताल में शनिवार सुबह हड़कम्प मच गया। पता चला कि प्रशासनिक भवन में किसी चोर ने ताला तोड़कर कमरों में रखा सामान तहस-नहस कर डाला। छानबीन में पता चला कि निदेशक, चिकित्सा अधीक्षक, एकाउंट सेक्शन, मैटर्न कक्ष, मुख्य कार्यालय समेत आठ कक्षों के ताले तोड़कर पूरी फाइलें उलट-पलट दी गईं। चोर संभवत: किन्हीं दस्तावेजों के लिए कार्यालय में घुसा था। ताला टूटने की सूचना मिलते ही निदेशक डॉ. इरशाद अली मौके पर पहुँचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। कुछ ही देर में डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ अस्पताल आ पहुँचे। काफी जाँच-पड़ताल के बाद भी पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि चोर क्यों आए थे। जाँच में पता चला कि चोर किचेन का ताला तोड़कर प्रशासनिक भवन के अंदर आए। इसके बाद बारी-बारी से कमरों के कागज तोड़कर कागजों को खंगाला गया। जिस समय चोरी की गई उस समय अस्पताल परिसर में आठ सुरक्षा गार्ड भी डय़ूटी पर थे लेकिन किसी ने ताला टूटते नहीं सुना। निदेशक के कमरे से केवल एक म्यूजिक सिस्टम चोर ले गए जिससे पता चलता है कि उनका इरादा चोरी का नहीं था। निदेशक डॉ. इरशाद अली का कहना है कि मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखा दी गई है। जाँच के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीपी मिश्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। प्रशासन इस पूरे प्रकरण के पीछे साइकिल स्टैण्ड का विवाद को वजह मान रहा है। स्टैण्ड का ठेका इन दिनों निरस्त है। प्रशासन फिलहाल नया टेण्डर नहीं करवा रहा और अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ही इसको देख रहे हैं। एक अधिकारी का मानना है कि सुरक्षा एजेंसी को हटाए जाने के इरादे से ही यह वारदात हुई है। हालाँकि प्रशासन ने सुरक्षा में चूक के लिए सुरक्षा गार्ड एजेंसी को भी नोटिस जारी की है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें