फोटो गैलरी

Hindi News अब एक सप्ताह तक वरुण से मुलाकात नहीं

अब एक सप्ताह तक वरुण से मुलाकात नहीं

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बन्द वरुण गांधी अब एक सप्ताह तक अपनी सांसद मां मेनका गांधी समेत किसी से भी नहीं मिल सकेंगे। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि जेल...

 अब एक सप्ताह तक वरुण से मुलाकात नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बन्द वरुण गांधी अब एक सप्ताह तक अपनी सांसद मां मेनका गांधी समेत किसी से भी नहीं मिल सकेंगे। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि जेल नियमों के अनुसार विचाराधीन कैदियों से सप्ताह में सिर्फ तीन बार ही मुलाकात की जा सकती है। दयाल ने कहा कि गांधी ने वरुण से दो बार मुलाकात की जबकि कल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू, कलराज मिश्र और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.रमापति राम त्रिपाठी ने भेंट की थी। उन्होंने कहा कि गांधी को मिली धमकियांे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा पर खास गौर किया जा रहा है। वरुण गांधी से मिलने वालांे की वजह से पुलिस के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखने की समस्या खडी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है इसलिए कानून व्यवस्था को लेकर कोई खतरा नहीं लिया जा सकता है। कानून व्यवस्था हर कीमत पर बनाए रखी जाएगी। इस बीच जेल सूत्रों का कहना है कि विचाराधीन कैदियों से सप्ताह में केवल तीन मुलाकातों के नियम में जिलाधिकारी ढील दे सकते हैं। जिलाधिकारी चाहंे तो तीन से अधिक मुलाकातें हो सकती हैं। इसी तरह का अधिकार जिला न्यायाधीश और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी होते हैं। माना जा रहा है कि इसी आदेश के कारण मेनका गांधी की शुक्रवार दोपहर बाद वरुण से प्रस्तावित मुलाकात रद्द हो सकती है। गांधी को पीलीभीत से एटा जेल पिछले 31 मार्च को स्थानान्तरित कर दिया गया था। पीलीभीत न्यायालय में आत्मसमर्पण के समय हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने 28 मार्च को गांधी पर रासुका लगा दिया गया था। उन पर साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें उन्हें अदालत से जमानत मिल गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें