फोटो गैलरी

Hindi News बीमा कंपनी के कामकाज पर हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

बीमा कंपनी के कामकाज पर हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

पटना हाईकोर्ट ने बीमा कम्पनी के काम काज पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कम्पनी किसी भी गाड़ी के मालिक से बीमा राशि के रूप में चेक ले लेती है लेकिन चेक बाउन्स होने के बाद उन पर किसी प्रकार का कनूनी...

 बीमा कंपनी के कामकाज पर हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट ने बीमा कम्पनी के काम काज पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कम्पनी किसी भी गाड़ी के मालिक से बीमा राशि के रूप में चेक ले लेती है लेकिन चेक बाउन्स होने के बाद उन पर किसी प्रकार का कनूनी कार्रवाई नहीं करती है। इसी बीच गाड़ी की दुर्घटना होने पर कम्पनी मुआवजा देने में आनाकानी करने लगती है। अदालत ने कहा कि गाड़ी मालिक से बीमा राशि के रूप में चेक लेकर कवर नोट जारी कर देती है। जिसका पूरा फायदा गाड़ी मालिक उठाते हैं। गाड़ी के दुर्घटना होने पर गाड़ी मालिक उसी कवर नोट का फायदा उठा कर मुआवजा राशि का भुगतान करना पड़ता है। अदालत ने कहा कि इस काम में कम्पनी के कर्मी भी संयुक्त रूप से शामिल रहते हैं। उक्त बातें सोमवार को न्यायमूर्ति सैयद मोहम्मद महफूज आलम की एकलपीठ ने मुआवजा राशि के भुगतान के लिए एमए (अपील) पर सुनवाई के दौरान कही। अदालत ने कहा कि कम्पनी प्रिमियम का पूरा पैसा वसूल करने के बाद क्यों नहीं कवर नोट जारी करती है। चेक से जमा पैसा कम्पनी के खाता में जमा होने के बाद कवर नोट जारी किया जाना चाहिए ताकि एसा नौबत ही न आ सकें। हालांकि अदालत ने मामले क ो सूनवाई के लिए मंजूर करते हुए वाहन मालिक सहित अन्य को नोटिस जारी कर दिया । पटना(वि.सं.)। पटना हाईकोर्ट ने बहूुचर्चित बाढ़ घोटाला काण्ड में सोमवार को बेउर जेल में बन्द निधि झा को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति रमेश कुमार दत्ता की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई क ेबाद श्रीमती झा को जमानत पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया। इसके पहले वरीय अधिवक्ता शकील अहमद खां तथा अंदना प्राश ने अदालत को बताया कि श्रीमती झा की उम्र केवल 1वर्ष की है और बाढ़ राहत घोटाला काण्ड से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले के अभियुक्त संतोष कुमार झा की पत्नी होने के कारण निगरानी ने उसे फसाया है। श्री खां ने कहा कि एक 1वर्ष की औरत का तो बैंक से सम्बन्धित अनेक बातों की जानकरी भी रहती है। दूसरी आेर निगरानी ब्यूरो क विशेष लोक अभियोजक ने जमानत अर्जी का विरोध किया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने निधि झा के पक्ष में आदेश दिया। ध्वस्त रही मोबाइल सेवाड्ढr पटना (हि.प्र.)। बीएसएनएल उपभोक्ताआें को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल सेवा ध्वस्त रही। कोलकाता में एचएलआर में खराबी आ जाने के कारण लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। मोबाइल से किजी अन्य फोन पर लगाने पर लगातार ‘एरर इन कनेक्शन’ का मैसेज लोगों को मिलता रहा। परेशान उपभोक्ताआें ने कस्टमर केयर में भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन यहां पर भी फोन नहीं पकड़ा। इस संबंध में बीएसएनएल के पदाधिकारियों का कहना था कि नेटवर्क कंजंक्शन के कारण लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा।ड्ढr ड्ढr वीके महेंद्र का हुआ स्थानांतरणड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना टेलीफोन के प्रधान महाप्रबंधक वीके महेंद्र का स्थानांतरण महाराष्ट्र स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल के पुणे टेलीफोन में कर दिया गया है। इस आदेश की जानकारी श्री महेंद्र को दे दी गयी है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर किनको यहां का प्रधान महाप्रबंधक बनाया जाएगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी है।ड्ढr ड्ढr कार्यभार संभालाड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक का पद सोमवार को मनोज कुमार ने संभाल लिया। इस पद पर कार्यरत नारायण झा के रेलवे मेल सर्विस में स्थानांतरण किए जाने के बाद श्री मनोज को यहां का प्रवर डाक अधीक्षक बनाया गया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और यहां के व्यवस्था की जानकारी ली।ड्ढr ड्ढr पटना पहुंचीं यशुमति जीड्ढr पटना (हि.प्र.)। मानसमुक्ता यशुमति जी सोमवार को मुजफ्फपुर से पटना पहुंची। यशुमति जी के पटना आगमन पर अखिल भारतीय गोशाला संघ के अध्यक्ष प्रो. रामपाल अग्रवाल ‘नूतन’, बिहार प्रादेशिक गोशाला संघ के अध्यक्ष विजय कुमार किशोपुरिया व सचिव कमल नोपानी से उनका स्वागत किया।ड्ढr ड्ढr श्रद्धांजलि सभाड्ढr पटना (हि.प्र.)। बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के आकस्मिक निधन पर निधि के तत्वावधान में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शंकर शरण, डा. रजी अहमद, रघुवंश सिंह व जयनारायण सहाय आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें