फोटो गैलरी

Hindi News सीएमपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी तय

सीएमपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी तय

सीएमपीएफ की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वित्तीय वर्ष 2004-05 के लिए कर्मियों को उनकी राशि पर 8.5 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ इस बीच सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों को भी मिलेगा। मार्च 08 तक हर...

 सीएमपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी तय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमपीएफ की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वित्तीय वर्ष 2004-05 के लिए कर्मियों को उनकी राशि पर 8.5 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ इस बीच सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों को भी मिलेगा। मार्च 08 तक हर हाल में इसकी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश भी सभी क्षेत्रीय एवं सहायक आयुक्तों को दिया गया है।ड्ढr एटक के लखनलाल महतो ने बताया कि इपीएफ के बाद सीएमपीएफ की ब्याज दर तय की जाती है। वर्ष 2003-04 में सीएमपीएफ ने आठ प्रतिशत ब्याज दिया था। हाल तक सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों को जमा राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्हें आठ फीसदी की दर से ही राशि पर ब्याज दिया गया है। ट्रस्टी के सदस्यों ने बढ़ी सूद (0.5 फीसदी) की अंतर राशि का भुगतान संबंधित कर्मियों को करने का निर्णय लिया है। इससे पूरे कोयला उद्योग में हजारों कर्मियों को लाभ मिलेगा। अभी सीसीएल में ही सालाना करीब दो हजार कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिस यूनिट से कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, वहां से बैंक एकाउंट का नंबर और एडवांस स्टांप रिसीट लें। उसकी सत्यता की जांच भी कर लें। इसके बाद अंतर राशि का भुगतान उन्हें करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें