फोटो गैलरी

Hindi News जरदारी पर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस

जरदारी पर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले वापस ले लिए हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस संबंध में विवादास्पद...

 जरदारी पर लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले वापस ले लिए हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस संबंध में विवादास्पद आदेश को चुनौती देने वाली पाँच में से तीन याचिकाआें को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति ने बीते साल दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और उनके पति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामलों में आम माफी देने का फैसला दिया था। मुशर्रफ ने मंगलवार को अपने विरोधी वकील नेता जस्टिस (सेवानिवृत्त) तारिक महमूद की नजरबंदी भी समाप्त कर दी। बाद में महमूद ने कहा कि 18 फरवरी के पहले और उसके बाद के प्रशासनिक रवैए में बहुत अन्तर है। 18 फरवरी के बाद का प्रशासन अधिक सहानुभूति व सहयोग पूर्ण है।ड्ढr भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ‘नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो’ ने मुशर्रफ के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद जरदारी और बेनजीर के सुरक्षा सलाहकार रहे रहमान मलिक के खिलाफ मामले वापस ले लिए। इकाई के डिप्टी प्रॉसिक्यूटर जनरल जुल्फिकार ने कहा कि बीते साल अक्तूबर में मुशर्रफ द्वारा जारी राष्ट्रीय सुलह-सफाई अध्यादेश के बाद ही भ्रष्टाचार मामलों को आंशिक रूप से वापस ले लिया गया था। मुशर्रफ ने यह अध्यादेश 2006 में पीपीपी नेता बेनजीर भुट्टो के साथ बातचीत के बाद जारी किया था।ड्ढr प्रधान न्यायाधीश अब्दुल हमीद के नेतृत्व वाली कोर्ट की पाँच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख काजी हुसैन अहमद, पीएमएल-एन नेता शाहबाज शरीफ और एक अन्य व्यक्ित द्वारा दाखिल तीन याचिकाआें में मुशर्रफ द्वारा जारी राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी। पीठ ने अन्य अदालतों द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों पर फैसला देने पर लगा स्टे भी हटा दिया।ड्ढr बीते साल आपातकाल से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अन्य अदालतों को भ्रष्टाचार के मामलों पर फैसले देने से रोका था। इसके साथ ही कोर्ट ने अन्य अदालतों को भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया है। ड्ढr ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें